सावधान हो जाइए : सड़क पर बहाया नाले के पानी तो नगर पंचायत करेगा कारवाई
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न वार्डों में सड़कों पर नाली का पानी गिराने के मामले में नगर पंचायत प्रशासन ने नजर टेढ़ी की हैं। मामले में नगर पंचायत कार्यपालक अधिकारी विरेन्द्र मोहन ने बताया कि नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में सड़कों पर लगातार नाला का गंदा पानी बहानें से सड़कों पर जल जमाव की स्थिति रह रहीं हैं ।
जिसको देखते हुए वार्ड -5 में छठू प्रसाद, सुजीत कुमार, वार्ड -7 में राजन गुप्ता,भोला साह और वार्ड -8 में शैलेश साह को नोटिस निर्गत कर चेतावनी दी गई कि नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर नाला बंद करें अन्यथा नगरपालिका अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।
वही सड़कों पर खुलेआम नाला बहानें वालों में खलबली मच गई है। वही नाला बहानें वालों ने बताया कि नगर पंचायत में जीते मुख्य पार्षद सोहन महंतों ने चुनाव में सबसे पहले बजट में स्टेशन रोड में नाला निर्माण की बात रखी थी पर नगर पंचायत में आधा दर्जन वार्डों में नाला निर्माण कार्य चल रहा है पर स्टेशन रोड में नाला नहीं बन पाया है यदि नाला निर्माण नही होंगा तो वे घरों का पानी कहा गिराएंगे।
यह भी पढ़े
G20 Summit: सम्मेलन में कौन से देश और नेता होंगे शामिल?
रामनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मनाया गया मेजर ध्यानचंद जी की जयंती
पिकअप का टायर फटने से बाइक आयी चपेट में, बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी
रक्षाबंधन पर KMUF ने किया हेल्थ कैंप का आयोजन