वृजकिशोर ने पंचायती राज पदाधिकारी अंकेक्षक के पद पर चयनित होकर नाम किया रोशन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के माँझी प्रखंड के नरपलिया गाँव निवासी व साधरण परिवार से ताल्लुक रखने वाले बृज किशोर पँडित ने बीपीएससी द्वारा आयोजित पंचायती राज पदाधिकारी अंकेक्षक के पद पर चयनित होकर सारण जिले का नाम रौशन किया है।
उक्त पद पर चयनित होकर घर पहुँचे अपने लाडले को माता पिता व परिजनों ने फूल माला पहना कर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया। बीपीएससी द्वारा अंकेक्षक पदाधिकारी के पद पर चयन होने की खबर पाकर मुहल्ले के लोगों में प्रसन्नता का माहौल है।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के एक जुट मिल में मजदूरी करके चार वर्ष पूर्व रिटायर हुए पिता दशई पँडित तथा माता हीरा देवी को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की मदद का उन्होंने संकल्प ब्यक्त किया।
क्रिकेट खेलने में विशेष रुचि रखने वाले बृज किशोर के तीनो बड़े भाई क्रमशः सुभाष पँडित रेलवे में टेक्नीशियन, संदेश पँडित एयर फोर्स तथा राज किशोर पँडित इंडियन नेवी में कार्यरत हैं। बृज किशोर की प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय रघुनाथ गिरी के मठिया तथा फिर हलखोरी साह उच्च विद्यालय में हुई। छपरा के जय प्रकाश विश्वविद्यालय से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
यह भी पढ़े
टीबीटी अवार्ड में पूरे बिहार से 236 शिक्षकों का हुआ चयन
सावधान हो जाइए : सड़क पर बहाया नाले के पानी तो नगर पंचायत करेगा कारवाई
G20 Summit: सम्मेलन में कौन से देश और नेता होंगे शामिल?
रामनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मनाया गया मेजर ध्यानचंद जी की जयंती
पिकअप का टायर फटने से बाइक आयी चपेट में, बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी
रक्षाबंधन पर KMUF ने किया हेल्थ कैंप का आयोजन