जिला स्तरीय समिति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में प्राप्त आवेदन के चयन के लिए जिला स्तरीय समिति (DLC) की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
बैठक में योजना अन्तर्गत विभिन्न अवयव पर आधारित सभी 38 प्राप्त आवेदन की जिला पदाधिकारी ने एक-एक कर समीक्षा की. उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी से योजना के उद्देश्य, योजना के संबंध में पात्रता, अनुदान की राशि हेतु आवेदन लेने की प्रक्रिया आदि के संबंध में स्पष्ट रूप से बताने को कहा.
जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया की 14 विभिन्न अवयवो में 35 आवेदन अब तक प्राप्त हुए, जिसमें 13 पूर्ण और 22 त्रुटिपूर्ण पाए गए. उन्होंने आगे बताया कि इस योजना में अन्य वर्ग में 40 प्रतिशत, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं महिला में 60 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है.
इस पर जिला पदाधिकारी श्री समीर ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को किसी अवयव में प्राप्त त्रुटिपूर्ण आवेदन के त्रुटि निराकरण करते हुए अगली बैठक में उपस्थापित करने के निदेश दिए. उन्होंने इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि अधिक आवेदन क्षेत्र से प्राप्त कर योग्य इच्छुक आवेदक को इस योजना के जरिए लाभ पहुंचाया जा सके.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, कार्यपालक अभियंता जल-संसाधन विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रतिनिधि, प्रगतिशील मत्स्य कृषक, जिला मत्स्य पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
कौन हैं जया वर्मा सिन्हा, जो बनेंगी रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरमैन,कैसे?
लूट कांड का 24 घंटे में उदभेदन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, देशी कट्टा के साथ 02 अपराधी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : काली मंदिरों में गमला पूजा का हुआ आयोजन
भोजपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता, टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर में शामिल बदमाश विक्की यादव को किया गिरफ्तार
बड़ी दुर्गा मंदिर की चोरी का उद्भेदन तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे