रक्षा बंधन के दिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति नहीं होने से दिखी उदासी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सरकार के निर्देश पर पहली बार रक्षा बंधन के अवसर पर विद्यालय खुला रखने पर छात्र छात्राओं , शिक्षकों एवं अभिभावकों में सरकार के प्रति नाराजगी देखी गयी । गुरुवार को रक्षा बंधन के त्यौहार के अवसर पर क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति नगण्य रही । वही शिक्षक शिक्षिकाएं उदास मन से विद्यालय में बैठे पाए गए । जानकर सूत्र के अनुसार अब तक बिहार में रक्षा बंधन के अवसर पर विद्यालयों में छुट्टी रहती आई है ।
विद्यालयों की छुट्टी रद्द करने से छात्र छात्राओं , शिक्षकों एवं अभिभावकों में काफी रोष देखा गया । शिक्षकों ने बताया कि यह तो सरकार का डिक्टेटरशिप है । नाम नही छापने के शर्त पर कई शिक्षक शिक्षिकाओ ने बताया कि कोई भी परंपरा के विरुद्ध बहुत दिन नही चल सकता । अभिभावक मनिंद्र सिंह , दया शंकर उपाध्याय , अशोक प्रसाद , ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि सरकार वोट की राजनीति के तहत विद्यालयों का छुट्टी रद्द कर एक खास वर्ग को खुश करने का काम कर रही है ।
भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन पर विद्यालयों कि छुट्टी रद्द करना तुगलकी फरमान का सभी स्तर से विरोध है । प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय मीरा तोला , प्राथमिक विद्यालय सोंधानी बाजार , उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय भगवानपुर सारी पट्टी , प्राथमिक विद्यालय सारी पट्टी , प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय भगवानपुर , एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर , सहित अन्य विद्यालयों में छात्रों की उपस्थित नगण्य रही ।
यह भी पढ़े
रक्षा बंधन के अवसर पर विद्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण
अपनी मांगों के समर्थन में संघ के आह्वान पर चिकित्सको ने आउट डोर में नहीं देखा मरीजो को
संसद का विशेष सत्र : ये घबराहट का संकेत-राहुल गांधी
काशी में कल धूमधाम से मनाया जायेगा शंकराचार्य सदानंद जी का अवतरण दिवस
Article 370: केंद्र जम्मू-कश्मीर में किसी भी समय चुनाव करने को तैयार
मध्य विद्यालय सिपारा में राखी मेकिंग मेंहदी कंपटीशन का आयोजन
गौरा थाना पुलिस ने लूट व चोरी की घटना का किया उद्भेदन