अपनी मांगों के समर्थन में संघ के आह्वान पर चिकित्सको ने आउट डोर में नहीं देखा मरीजो को
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सुरक्षा सहित अन्य कई मांगों के समर्थन में बिहार हेल्थ एसोशियसन सर्विस के आह्वान पर गुरुवार को सी एच सी के चिकित्सकों ने एक दिन का आउट डोर का बहिष्कार किया ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि संघ के कुछ नेताओं ने अस्पताल पहुँच आउट डोर को बंद करा दिया ।
उन्होंने कहा कि बिहार हेल्थ एसोशिएसन सर्विस द्वारा सरकार से चिकित्सको की सुरक्षा , अस्पताल परिसर में आवास , कार्य अवधि निर्धारित करने जैसे अन्य मांगों के समर्थन में आउट डोर का बहिष्कार कराया ।
गुरुवार को आउट डोर सेवा बंद होने के कारण कई मरीज निराश होकर लौट गए । रोस्टर डियूटी के अनुसार डॉ विजय कुमार अस्पताल में उपस्थित थे लेकिन उन्होंने आउट डोर का एक भी मरीज को नही देखा । वैसे इमरजेंसी सेवा चालू था ।
यह भी पढ़े
संसद का विशेष सत्र : ये घबराहट का संकेत-राहुल गांधी
काशी में कल धूमधाम से मनाया जायेगा शंकराचार्य सदानंद जी का अवतरण दिवस
Article 370: केंद्र जम्मू-कश्मीर में किसी भी समय चुनाव करने को तैयार
मध्य विद्यालय सिपारा में राखी मेकिंग मेंहदी कंपटीशन का आयोजन
गौरा थाना पुलिस ने लूट व चोरी की घटना का किया उद्भेदन