मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव! निजी फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, लूटपाट करके भागे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है, जहां सिंघैला पुल के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत शंकर शाह नाम के युवक को गोली मार दी है.
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने शंकर को दो गोली मारी है, एक गोली उसके जांघ में और दूसरी हाथ में लगी है.अपराधियों की गोली से घायल निजी फाइनेंस कर्मी शंकर ने बताया कि वह कई गांव से पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे.
तभी सिंगइला पुल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने अचानक मेरे गाड़ी को धक्का मार कर गिरा दिया और पैसा निकालने को कहा इतने में दो गोली चला दी और करीब 70 से 80 हजार रुपए कैश के साथ-साथ मोबाइल बाइक का चाबी एवं अन्य चीज छीन लिया और बड़े आराम से भाग गए.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोतीपुर थाना पुलिस ने घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पूरे मामले पर पूछे जाने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ संदीप कुमार ने बताया कि एक गोली लगा जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है गोली अभी फंसी हुई है. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : सरपंच संघ 5 सितंबर को प्रखण्ड मुख्यालय पर देगा धरना
सिसवन की खबरें : जातीय गणना के कार्यों को लेकर सुपरवाइजरों की हुई बैठक
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को सुनाया उम्रकैद की सजा
एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए संविधान में कम से कम पांच संशोधन की जरूरत पड़ेगी,कैसे?
क्या अर्थव्यवस्था के लिए बार-बार होने वाले चुनाव बोझ है?
क्या देश में एक राष्ट्र एक चुनाव संभव है?
काशी में धूमधाम से मनाया गया शंकराचार्य सदानंद जी महाराज का 65वां अवतरण दिवस
सेवा निवृत्त शिक्षक का सम्मान सह विदाई ससमारोह आयोजित