रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की बिहार फुटबॉल टीम में शामिल 6 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए माताओं संग सम्मानित कर किया गया विदा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा पंजाब के अमृतसर में 4 सितंबर से 13 सितंबर 2023 तक आयोजित राष्ट्रीय अंडर 14 नेशनल बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु बिहार टीम में शामिल रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की 6 खिलाड़ी 1सितंबर को बिहार टीम के साथ पंजाब के लिए रवाना हो गई ।
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन खगड़िया के मानसी में 22 से 28 अगस्त 2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया ।पाठक ने बताया कि पूरे बिहार से 35 खिलाड़ी इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल थी जिसमें से अंतिम रूप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 22 खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया गया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने से पूर्व रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के खेल प्रांगण में सिवान आई एम ए एवं आर एल बी एस ए फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों के साथ उनकी माता को फूलमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जा रहे खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। बिहार टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं अंशु कुमारी, सविता कुमारी, नैना कुमारी, अराधना कुमारी, अंजली कुमारी एवं खुशबू कुमारी ।
इन खिलाड़ियों के बिहार टीम में चयनित होने पर आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिंहा, सचिव डॉक्टर शरद चौधरी, डॉ संगीता चौधरी , डॉ रीता सिंहा डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर सत्य प्रकाश, डॉक्टर आरती रानी पांडे, डॉ आशुतोष सिंहा ,रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के मुख्य संरक्षक डॉक्टर आर एन ओझा आर एल बी एस ए फाउंडेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक , स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून सहित सैकड़ो खेल प्रेमियों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।
यह भी पढ़े
अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता को अश्विनी चौबे और चिराग पासवान ने दी श्रद्धांजलि!
कायाकल्प की पियर एसेसमेंट टीम ने अस्पतालों का किया निरीक्षण
भाषण गर्मी से इंद्र सिंह उच्च विद्यालय के तीन छात्रा हुई बेहोश
सरपंच संघ ने दिया बीडीओ को ज्ञापन
शिक्षकों के छुट्टी में कटौती का सरकार का फरमान मांसिक दिवालियापन का परिचायक … सांसद
बालु रखने के विवाद को ले दो पक्षो में हुई मारपीट में 13 पर प्राथमिकी दर्ज
सड़क दुर्घटना में जोतिषाचार्य की हुई मौत,गांव में इनके शव आते ही पसरा सन्नाटा