बिहार के अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी खाएंगे एसी की ठंडी हवा, टीवी और फ्रिज लगाने का भी निर्देश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी प्रचंड गर्मी के दिनों में एसी की ठंडी हवा खाएंगे। शिक्षा विभाग ने राज्य के माध्यमिक स्तर के स्कूलों में एसी, फ्रिज, टीवी निर्धारित किराये पर लेकर लगाने का निर्णय लिया है। किराये का भुगतान प्रति माह स्कूलों के छात्र और विकास कोष से किया जाएगा। ये सारे इलेक्ट्रानिक उपकरण उपलब्ध कराने वाली एजेंसी भी तय कर ली गई है।
यह एजेंसी किराए पर देगी सामान
शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार ने राज्य सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कहा है कि ‘सप्लाई एंड इंस्टॉलेशन ऑफ होम एंड ऑफिस एप्लायंस’ से प्रति माह किराये पर स्कूलों में एसी और टीवी लगवाए जाएं। इलेक्ट्रानिक
उपकरणों का सबसे अधिक उपयोग राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एवं राज्य के सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किया जाएगा। इलेक्ट्रानिक उपकरणों को किराये पर लेने के लिए एल-वन एजेंसी मेसर्स बालाजी एग्रोटेक एजेंसी से संपर्क करने के लिए कहा गया है। तय किराये में रखरखाव का खर्च भी शामिल है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : बीसीओ ने काला बिला लगाकर कार्य किया
मशरक के दक्षिण टोला गांव में जमीनी विवाद में मारपीट, 6 घायल
मशरक में जमीन अधिग्रहण में सरकारी मुवाअजा कम मिलने के मुद्दे पर लगा ग्रामीण चौपाल, सांसद रहें मौजूद
ब्रिक्स के साथ भारत को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है?
मैरवा की बेटी बनी बिहार सब जूनियर फुटबाल टीम की प्रबंधक टीम के साथ पंजाब रवाना
दो वोट के लिए दो मर्डर: प्रभुनाथ सिंह के कारनामे पर हैरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा-ऐसा केस कभी नहीं देखा