मशरक में जमीन अधिग्रहण में सरकारी मुवाअजा कम मिलने के मुद्दे पर लगा ग्रामीण चौपाल, सांसद रहें मौजूद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रहीं एन एच 227-ए राम जानकी पथ के लिए जमीन अधिग्रहण मामले में रैयतों को जमीन मुआवजा की राशि कम मिलने से परेशान लोगों के द्वारा बैठक बहरौली पंचायत के पंचायत भवन परिसर में आयोजित किया गया था।
इस बैठक में मुख्य अतिथि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपनी समस्या को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को औगत कराया,इस संदर्भ में बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह, दुर्गोली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेश सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भुअर्जन विभाग के द्वारा जमीन की कीमत की आकलन बहुत ही कम लगाने की समस्या को बताया।
सभी बिंदुओं को ध्यान से सांसद महोदय ने सुनने के बाद कहा कि आप लोगों की हक को किसी को कम करने का कोई अधिकार नहीं है। सरकार के सिस्टम के अनुसार जमीन अधिग्रहण मामले में जमीन के कीमत के चार गुना राशि आप लोगों को अवश्य मिलना चाहिए, आप सभी के लड़ाई के साथ मैं कम से कदम मिलाकर इसके लिए जहां भी जाना होगा मैं जाऊंगा और आपके साथ मिलकर आपका हक को दिलवाने का कार्य करूंगा।
इस बैठक में दलित परिवार की बहुत सारी महिलाएं पहुंचकर कहा कि हम सभी का भूमि घर अधिग्रहण में चला गया है और उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। इस पर सांसद महोदय ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि जब तक आप लोगों को जमीन के कीमत के 4 गुना राशि प्राप्त नहीं हो जाएगा तब तक किसी को आप लोगों को हटाने नहीं दूंगा। बैठक का संचालन किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,धीरज सिंह, श्याम बिहारी सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
ब्रिक्स के साथ भारत को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है?
मैरवा की बेटी बनी बिहार सब जूनियर फुटबाल टीम की प्रबंधक टीम के साथ पंजाब रवाना
दो वोट के लिए दो मर्डर: प्रभुनाथ सिंह के कारनामे पर हैरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा-ऐसा केस कभी नहीं देखा