मशरक के दक्षिण टोला गांव में जमीनी विवाद में मारपीट, 6 घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद में मवेशी के खाना खाने वाला नाद हटाने के विवाद में जमकर मारपीट हो गई।
जिसमें 6 शख्स घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए जहां उनकी पहचान दक्षिण टोला गांव निवासी मनोज कुमार,राजमति देवी और संजीत कुमार,अनिल कुमार,किरण देवी,दीपक कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया।
घटना के बारे में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। मामले में मारपीट के मामले में घायलों ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा है उसी पर रखें मवेशी के खाना खाने वाले नाद को जबरदस्ती हटाने के दौरान मारपीट की घटना हो गई जिसमें सभी घायल हो गए।
यह भी पढ़े
मशरक में जमीन अधिग्रहण में सरकारी मुवाअजा कम मिलने के मुद्दे पर लगा ग्रामीण चौपाल, सांसद रहें मौजूद
सिसवन की खबरें : बीसीओ ने काला बिला लगाकर कार्य किया
ब्रिक्स के साथ भारत को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है?
मैरवा की बेटी बनी बिहार सब जूनियर फुटबाल टीम की प्रबंधक टीम के साथ पंजाब रवाना
दो वोट के लिए दो मर्डर: प्रभुनाथ सिंह के कारनामे पर हैरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा-ऐसा केस कभी नहीं देखा