राम-जानकी पथ के लिए अधिगृहित जमीन का मुआवजे के लिए डीएम से लगाई गुहार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
प्रस्तावित राम-जानकी पथ परियोजना के लिए अधिगृहित जमीन के मुआवजे के भुगतान के लिए किसान करीब एक साल से अधिक समय से कार्यालयों का चक्कर लगा रहे है लेकिन अबतक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। प्रखंड के माघर टोला बाईस कट्ठा गांव के ब्रह्मा मिश्रा ने जिलाधिकारी को ईमेल भेजकर मुआवजा राशि का भुगतान कराने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2022 के मई महीने में सिवान जिला भू-अर्जन कार्यालय में वांछित कागजात जमा किया था लेकिन कुछ कागजात की कमी बताकर भुगतान नहीं किया गया। दुबारा उन्होंने वर्ष 2023 के नौ जून को चेकलिस्ट के अनुसार विहित प्रपत्र में वांछित कागजात जमा किया।
कागजात जमा करने पर दो-तीन दिनों में मुआवजा भुगतान का आश्वासन दिया गया लेकिन करीब तीन महीने बीत गए अभी तक उन्हें मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। पिछले जून महीने में गांव में आयोजित कैम्प में भुगतान नहीं होने पर उन्होंने डीएम को आवेदन देकर मुआवजा राशि दिलाने की मांग की थी। आवेदन देने के करीब ढ़ाई महीने बाद भी राशि नहीं मिलने पर इस बार उन्होंने जिलाधिकारी को एक बार फिर ईमेल भेजकर मुआवजा राशि भुगतान कराने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : नरहन में नवरात्रि पूजन और विशाल जुलूस निकालने के लिए हुई बैठक
कुख्यात अपराधी रहमत कुरैशी अरेस्ट, सबौर इलाके में 300 रुपये के लिए मारी गोली
संस्कृति संसद 2023 की तैयारी बैठक
ब्राउन शुगर के साथ तस्कर भी हुए गिरफ्तार
एक देश एक चुनाव का लिए समिति का हुआ गठन
बिहार के अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी खाएंगे एसी की ठंडी हवा, टीवी और फ्रिज लगाने का भी निर्देश
”जी20 शिखऱ सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं.”
मशरक के दक्षिण टोला गांव में जमीनी विवाद में मारपीट, 6 घायल