विक्षिप्त महिला मोबाईल टावर पर चढ़ गई, उतारने के लिए छूटे पसीना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में एक विक्षिप्त महिला मोबाईल टावर के सबसे ऊपर चढ़ गई और ऊपर से ही गाना गाने लगी। गांव के बच्चों ने उसे देखकर पूरे गांव में शोर कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण बृज मोहन तिवारी मजीद मियां भूषण तिवारी हाकिम तिवारी उदय तिवारी और दुधडा पंचायत के मुखिया बृजमोहन साह ने विक्षिप्त के स्थिति को देखते हुए उसे उतारने की तरकीब ढूंढने लगे।
बृज मोहन तिवारी ने बताया कि इस विक्षिप्त महिला को ऊपर से उतारना खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने प्रशासन का मदद लेना उचित समझा और सूचना महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार को दिया गया। कुछ देर के बाद अधिकारी स्थल पर पहुंच गए तत्पश्चात जामो थाना प्रभारी राजकुमार दल बल के साथ सिकटिया पहुंच गए!
टावर के चारों तरफ लोगों की हुजूम लग गई! प्रशासन उतारने का तरकीब सोच ही रहा था कि टावर का लोहा गर्म हो जाने से विक्षिप्त महिला धीरे-धीरे नीचे उतर गई! पुलिस द्वारा उसे अपने घेरे में ले लिया गया!
यह भी पढ़े
संस्कृति संसद 2023 की तैयारी बैठक
ब्राउन शुगर के साथ तस्कर भी हुए गिरफ्तार
एक देश एक चुनाव का लिए समिति का हुआ गठन
बिहार के अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी खाएंगे एसी की ठंडी हवा, टीवी और फ्रिज लगाने का भी निर्देश
”जी20 शिखऱ सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं.”
मशरक के दक्षिण टोला गांव में जमीनी विवाद में मारपीट, 6 घायल