प्रश्नमंच प्रतियोगिता 2023 में महावीरी विजयहाता बना ऑवरऑल चैंपियन

प्रश्नमंच प्रतियोगिता 2023 में महावीरी विजयहाता बना ऑवरऑल चैंपियन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, पंचमंदिरा, सीवान में आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता 2023 में महावीरी विजयहाता ने विगत वर्षों की ही तरह इस वर्ष भी ऑवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।

ज्ञात हो कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से संस्कृति बोध परियोजना के अंतर्गत पहले विभाग, पश्चात प्रांत और फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इसी क्रम में यह विभाग स्तर की प्रतियोगिता थी जिसमें सीवान, छपरा और गोपालगंज जिलों के सभी विद्या भारती विद्यालयों की टीमों ने सहभागिता की।

प्रतियोगिता का उद्घाटन सीवान विभाग के माननीय निरीक्षक राजेश कुमार रंजन जी तथा उपस्थित प्रधानाचार्यों द्वारा किया गया, जिनकी निगरानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में महावीरी विजयहाता ने विभिन्न वर्गों में इस प्रकार प्रदर्शन किया:-
किशोर वर्ग:
विज्ञान – प्रथम स्थान
वैदिक गणित – प्रथम
संस्कृत- प्रथम
अंग्रेजी – द्वितीय
संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच – तृतीय

बाल वर्ग :
संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच – प्रथम
विज्ञान – तृतीय स्थान
वैदिक गणित – तृतीय
संस्कृत- चतुर्थ
अंग्रेजी – द्वितीय
इस प्रतियोगिता में प्रांत की ओर से अंग्रेजी विषय के प्रांत प्रमुख प्रवीण चन्द्र मिश्र उपस्थित हुए। महावीरी विद्यालय के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी तथा सचिव ओमप्रकाश दुबे की गरिमामय उपस्थिति उल्लेखनीय है। भैया-बहनों के संरक्षक आचार्यों के रूप में रामनाथ सिंह, मनोज पाठक, देवानंद श्रीवास्तव, अनीता आचार्या की भूमिका सराहनीय रही। महावीरी बरहन की प्रबंधन समिति ने बेहतरीन आतिथ्य का प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़े

छपरा शहर के जल निकासी व्यवस्था को किया जायेगा सृद्धढ़

कमरे के अभाव में 40 के बदले 70 छात्र बैठते है उच्च विद्यालय हिलसड के कक्षा में

भगवानपुर हाट की खबरें :  एटीम बदल 45 हजार रुपया निकासी कर लेने की प्रस्थमिकी दर्ज

राम-जानकी पथ के लिए अधिगृहित जमीन का मुआवजे के लिए डीएम से लगाई गुहार

विक्षिप्‍त महिला  मोबाईल टावर पर चढ़ गई, उतारने के लिए छूटे पसीना

रघुनाथपुर : नरहन में नवरात्रि पूजन और विशाल जुलूस निकालने के लिए हुई बैठक

लड़की को यूपी से उठाया..बिहार में ट्रैक पर मिला शव:सीवान में मां बोली- छेड़खानी करते थे, केस किया तो बदमाशों ने मार डाला

Leave a Reply

error: Content is protected !!