दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा.नम्रता आनंद ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में दी आर्थिक सहायता

दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा.नम्रता आनंद ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में दी आर्थिक सहायता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

सामाजिक संगठन दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक डा.नम्रता आनंद ने जरूरतमंद परिवार की बेटी रूख्साना परवीनकी शादी में यथा संभव सहायता की है।
डॉ. नम्रता आनंद रूख्साना परवीन की शादी की आर्थिक सहायता कर उनकी खुशियों में शामिल हुयी है। अब्दुल बारी भवन, दरगाह रोड ,पत्थर के मस्जिद के समीप रहने वाले मोहम्मद चांद और रौशन खातून की बेटी रूख्साना परवीन की शादी में डा.नम्रता आनंद ने सोना-चांदी का आभूषण,श्रृंगार का सामान, कपड़े ,साड़ी ,लडका-लड़की का सूट, तिरपाल,कंबल, बर्तन,बाल्टी, मग और अन्य जरूरत के अन्य सामान दिया। यह देखकर रूख्साना परवीन के परिवार के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार के सदस्यों ने डा. नम्रता आनंद को दिल से आशीर्वाद दिया।

डॉ. नम्रता आनंद ने बताया कि हमारी संस्था लगातार कोशिश कर रही है कि राष्ट्र ,राज्य हित में गरीबों जरूरतमंदों किन्नरों ,दिव्यांगों, स्लम में रहने वाले लोगों, वृद्धजनों की मदद की जाए।हर माता-पिता का अरमान होता है कि वह अपनी बेटी की शादी अच्छे से करे। लेकिन बहुत से माता-पिता आर्थिक तौर पर गरीब होने के कारण अपना यह अरमान पूरा नहीं कर पाते। यदि आप किसी की मदद करना चाहते हैं तो किसी गरीब एवं जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में अपना आर्थिक सहयोग दे। यकीन मानिए यह सच्चा दान होंगा।

किसी के दुःख दर्द में शामिल होकर उसका दुःख दूर करने की कोशिश करें और उसका सहारा बनें।हर सक्षम इंसान को गरीब लोगों की मदद के लिए खड़ा रहना चाहिए क्योंकि जो असर दुआओं में होता है, उसका कोई मोल नहीं और ये दुआएं कभी पैसों में नहीं खरीदी नहीं जा सकती है। ‘जरूरतमंदों की मदद करने से मेरे मन को संतुष्टि मिलती है। यदि हम किसी की मदद करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें कई रास्ते आसानी से मिल सकती है। बस किसी की मदद करने की इच्छा होनी चाहिए।जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में मदद करें और भगवान से खुशियां पाएं।

यह भी पढ़े

कमरे के अभाव में 40 के बदले 70 छात्र बैठते है उच्च विद्यालय हिलसड के कक्षा में

भगवानपुर हाट की खबरें :  एटीम बदल 45 हजार रुपया निकासी कर लेने की प्रस्थमिकी दर्ज

राम-जानकी पथ के लिए अधिगृहित जमीन का मुआवजे के लिए डीएम से लगाई गुहार

विक्षिप्‍त महिला  मोबाईल टावर पर चढ़ गई, उतारने के लिए छूटे पसीना

रघुनाथपुर : नरहन में नवरात्रि पूजन और विशाल जुलूस निकालने के लिए हुई बैठक

लड़की को यूपी से उठाया..बिहार में ट्रैक पर मिला शव:सीवान में मां बोली- छेड़खानी करते थे, केस किया तो बदमाशों ने मार डाला

Leave a Reply

error: Content is protected !!