Raghunathpur: अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत गभीरार पंचायत के पंचायत भवन पर रविवार को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महेश गोंड़ एवं सचिव भरत गोंड़ ने संयुक्त रूप से की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के प्रदेश महासचिव सह राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र शाह गोंड़ शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि दो रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए, आदिवासी समुदाय को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा, आदिवासी ही प्रकृति के सच्चे रखवाले हैं।
बैठक में परिषद के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र शाह (मुखिया) ने कहा कि प्रत्येक रविवार को पंचायत में परिषद की बैठक आयोजित कर समाज को जागरूक किया जाएगा। बैठक को गणेश मल्लाह मुखिया गभीरार पंचायत, रंजीत सोनी, चंदन गोंड़, बीरबल गोंड़, प्रेम गोंड़ व जिला प्रधान महासचिव ने अपने विचारों के साथ संबोधित किया।
मौके पर संतोष गोंड़, राकेश गोंड़, रामनाथ गोंड़, जोगिंदर गोंड़, लालझरी देवी, रामवती देवी, रीना कुमारी, गौतम गोंड़, भृगुनाथ गोंड़, लल्लन गोंड़, विशाल गोंड़, किरण शाह, रामजन्म गोंड़, विनोद गोंड़, पारस गोंड़ सहित सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : करेंट लगने से युवक अचेत हो गया
Raghunathpur: मधनिषेध थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी मात्रा में शराब किया गया बरामद
मोहनपुर SHO नंदकिशोर यादव हत्याकांड:एक और अपराधी गिरफ्तार, जिला एसआईटी ने हैदराबाद से किया अरेस्ट
हसनपुरा के सिमी ज्वेलर्स से लुटे गये 68 लाख के आभूषण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
ऑटो में किया सफर, ड्राइवर ने मांगा किराया तो तान दी पिस्टल
चांद पर होने वाली है रात… एक-दो दिन में सुला दिए जाएंगे विक्रम और प्रज्ञान, ISRO चीफ का खुलासा
सारण: दरियापुर पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा, आग्नेयास्त्र बरामद