पटना एम्स के हॉस्टल में पीजी स्टूडेंट की मौत, दूसरे राज्य के छात्र की बेड के नीचे सीरिंज-निड्ल भी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
डॉ. नीलेश के सहयोगियों ने बताया कि उन्होंने 2016-20 में MBBS किया था। 2022 में उन्होंने पटना एम्स में एडमिशन लिया था। यहां एनस्थिसिया विभाग के वह स्टूडेंट थे। आशंका है कि उन्होंने खुदकुशी कर ली, पटना एम्स के PG के पहले सत्र के स्टूडेंट डॉ. निलेश कुमार की लाश मिली है। 10 नंबर PG हॉस्टल के कमरे में बेड पर उनकी लाश पड़ी थी। शुक्रवार रात तो उनकी ड्यूटी लगी थी। लेकिन, ड्यूटी पर नहीं आए। सहसोगियों ने फोन किया तो कॉल भी रिसीव नहीं किया। काफी देर तक कोई रिस्पांस नहीं मिला तो सहयोगियों को शक हुआ। इसके बाद उसके हॉस्टल गए। डॉ. निलेश का कमरा अंदर से बंद था। सहयोगियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो दंग रह गए। बेड पर डॉक्टर की लाश पड़ी थी।
डॉ. निलेश की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
घटना के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया। अन्य स्टूडेंट भी वहां पहुंचे। इसके बाद गार्ड की मदद से गेट खुलावाया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने स्टूडेंट की मौजूदगी में डॉ. निलेश की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लगता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। कुछ लोगों से जानकारी ली जा रही है। डॉ. नीलेश हरियाणा निवासी थे। उनके माता पिता को सूचना दे दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
2022 में पटना एम्स में डॉ. निलेश ने एडमिशन लिया था
हादसे के बाद डॉ. नीलेश के सहयोगियों ने बताया कि उन्होंने 2016-20 में MBBS किया था। 2022 में उन्होंने पटना एम्स में एडमिशन लिया था। यहां एनस्थिसिया विभाग के वह स्टूडेंट थे। आशंका है कि उन्होंने खुदकुशी कर ली। हालांकि, ऐसा क्यों किया यह समझ में नहीं आ रहा। वहीं एम्स के निदेशक डॉ. जीके पाल ने बताया कि निलेश के बेड के नीचे से सिरिंज और निडिल मिला है। इसकी पड़ताल करवाई जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़े
रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द होने का विरोध करने पर खगड़िया में शिक्षक सस्पेंड, Video हुआ था वायरल
सिसवन की खबरें : करेंट लगने से युवक अचेत हो गया
Raghunathpur: मधनिषेध थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी मात्रा में शराब किया गया बरामद
मोहनपुर SHO नंदकिशोर यादव हत्याकांड:एक और अपराधी गिरफ्तार, जिला एसआईटी ने हैदराबाद से किया अरेस्ट
हसनपुरा के सिमी ज्वेलर्स से लुटे गये 68 लाख के आभूषण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
ऑटो में किया सफर, ड्राइवर ने मांगा किराया तो तान दी पिस्टल
चांद पर होने वाली है रात… एक-दो दिन में सुला दिए जाएंगे विक्रम और प्रज्ञान, ISRO चीफ का खुलासा
सारण: दरियापुर पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा, आग्नेयास्त्र बरामद