पटना से 27 लाख कैश लेकर सीतामढ़ी आ रही कार को पुलिस ने किया जब्त; 3 लोगों से हिरासत में हो रही पूछताछ
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में सीतामढ़ी पुलिस ने शनिवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 27 लाख रुपये बरामद किए हैं। वहीं, कार समेत तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। दरअसल, जिले के रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा के पास मौजूद रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस शनिवार की रात पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वाहन जांच पुलिस टीम ने मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक कार को रोका। जब कार की तलाशी ली गई, तो पुलिस कर्मियों की आंखें फटी की फटी रह गईं।
कैश से लबालब थी कार
बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस ने कार के भीतर भारी मात्रा में कैश देखा तो उसने फौरन वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, कार में सवार तीनों युवकों को हिरासत में भी ले लिया। उनसे पुलिस हिरासत में कड़ी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतना कैश लेकर ये सभी जा कहां रहे थे।इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इन लोगों के द्वारा कोई उचित साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए जाने पर कार्रवाई निश्चित है। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान सीतामढ़ी के गुदरी बाजार निवासी जगन्नाथ प्रसाद, संजीव मंडल और रवि कुमार के रूप में हुई है।
पटना से लेकर आ रहे थे कैश
पुलिस पूछताछ में तीनों लोगों ने खुद को गुदरी बाजार के गीतांजलि मार्केट स्थित शंभू जनरल स्टोर्स का स्टाफ बताया है। पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया है कि पटना से 27 लाख रुपये लेकर सीतामढ़ी आ रहे थे। इस नकदी को शंभू जनरल स्टोर के मालिक शंभू प्रसाद को देना था। रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। लेकिन अब स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह भी पढ़े
रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द होने का विरोध करने पर खगड़िया में शिक्षक सस्पेंड, Video हुआ था वायरल
सिसवन की खबरें : करेंट लगने से युवक अचेत हो गया
Raghunathpur: मधनिषेध थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी मात्रा में शराब किया गया बरामद
मोहनपुर SHO नंदकिशोर यादव हत्याकांड:एक और अपराधी गिरफ्तार, जिला एसआईटी ने हैदराबाद से किया अरेस्ट
हसनपुरा के सिमी ज्वेलर्स से लुटे गये 68 लाख के आभूषण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
ऑटो में किया सफर, ड्राइवर ने मांगा किराया तो तान दी पिस्टल
चांद पर होने वाली है रात… एक-दो दिन में सुला दिए जाएंगे विक्रम और प्रज्ञान, ISRO चीफ का खुलासा
सारण: दरियापुर पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा, आग्नेयास्त्र बरामद