क्षेत्र के बेरोजगार युवकों के लिए एक सुनहरा अवसर गाँव मे ही मिलेगी नौकरी : किरण प्रभाकर
समृद्ध बिहार अभियान के तहत समृद्ध रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को नौकरी देने हेतु दो दर्जन से भी अधिक कंपनियां अब खैरा भूधर,विक्रमगंज आने वाली है। अब तक लगभग 200 से ज्यादा बेरोजगार युवक इसके लिए अपने नाम रजिस्टर कर चुके हैं। अधिक से अधिक युवा इस अवसर का फायदा उठाएं । उक्त बातें प्रसिद्ध समाजसेवी किरण प्रभाकर ने विक्रमगंज के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा आगामी 30 सितंबर से 01 अक्टूबर तक खैरा भूधर,विक्रमगंज में बृहद पैमाने पर समृद्धि रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
मेले में देश विदेश में काम कर रही लगभग दो दर्जन से ज्यादा कम्पनियां आएगी और स्थानीय युवाओं को योग्यता अनुसार नौकरी दी जाएगी। यह इस तरह का पहला ऐसा कार्यक्रम है जिसका आयोजन किसी भी जिला में या बड़े शहर में नही बल्कि छोटे से गाँव मे किया जा रहा है। मेले के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन स्टार्ट किया जा चुका है अभी तक 200 से अधिक युवा रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। हम चाहते हैं अधिक से अधिक युवा इस अवसर का फायदा उठाएं।
उक्त मेले का आयोजन किरण प्रभाकर द्वारा चलाये जा रहे समृद्ध बिहार अभियान की एक कड़ी है। जिसका मकसद अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देना व रोजगार के लिए प्रेरित करना है। गौरतलब है कि समाज सेवी किरण प्रभाकर द्वारा पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र के अपने अनुभवों और उनके मंदिर यात्रा की शुरुआत की थी। कुछ ही दिनों में क्षेत्र के लगभग २५ मंदिर और तमाम ब्लॉक में यह अभियान पहुंचा है। तथा इस अभियान से स्थानीय जनता जोरशोर से जुड़ भी रही है साथ ही राखी के अवसर पर लगभग ५०० से अधिक राखी अपने क्षेत्र के लोगो को भेज चुकी है।
यह भी पढ़े
रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द होने का विरोध करने पर खगड़िया में शिक्षक सस्पेंड, Video हुआ था वायरल
सिसवन की खबरें : करेंट लगने से युवक अचेत हो गया
Raghunathpur: मधनिषेध थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी मात्रा में शराब किया गया बरामद
मोहनपुर SHO नंदकिशोर यादव हत्याकांड:एक और अपराधी गिरफ्तार, जिला एसआईटी ने हैदराबाद से किया अरेस्ट
हसनपुरा के सिमी ज्वेलर्स से लुटे गये 68 लाख के आभूषण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
ऑटो में किया सफर, ड्राइवर ने मांगा किराया तो तान दी पिस्टल