त्योहारों की छुट्टियों की कटौती से नाराज बीजेपी नेताओं ने किया सीएम का पुतला दहन
श्रीनारद मीडिया सीवान(बिहार):
हिन्दू पर्वों के अवसर पर विद्यालयों में छुट्टियों में कटौती से नाराज भाजपा नेताओं- कार्यकर्ताओं ने सीवान जिला के बड़हरिया थाना चौक पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इसका नेतृत्व बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री अनुरंजन मिश्र ने किया।
सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए तुगलकी फरमान के विरोध में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की राज्य व्यापी आह्वान पर बीजेपी के नेता अनुरंजन मिश्र और सुनील कुमार चंद्रवंशी की अगुवाई में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना चौक पर सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
इस मौके पर भाजपा भाजपा नेता श्री मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा लगातार तुगलकी फरमान जारी कर शिक्षा एवं शिक्षकों की भावनाओं एवं हिंदू संस्कृति को आहत करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में जो भी पर्व त्योहार हैं, पहले से ही त्योहार के अवसर पर सरकारी विद्यालय में छुट्टी घोषित है।लेकिन इस बार जानबूझकर सरकार तुष्टिकरण के तहत इस तरह का काम किया है।
पूर्व मुखिया सह बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। इस अवसर पर बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र,केसर श्रीवास्तव, रिम्पी मिश्र, विजय चंदेल, राजकिशोर प्रसाद, सुजीत कुशवाहा, लव मिश्र, अशोक शर्मा,भिखारी प्रसाद, सुभाष गिरि,रवि मिश्र, विकास कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द होने का विरोध करने पर खगड़िया में शिक्षक सस्पेंड, Video हुआ था वायरल
सिसवन की खबरें : करेंट लगने से युवक अचेत हो गया
Raghunathpur: मधनिषेध थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी मात्रा में शराब किया गया बरामद
मोहनपुर SHO नंदकिशोर यादव हत्याकांड:एक और अपराधी गिरफ्तार, जिला एसआईटी ने हैदराबाद से किया अरेस्ट
हसनपुरा के सिमी ज्वेलर्स से लुटे गये 68 लाख के आभूषण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
ऑटो में किया सफर, ड्राइवर ने मांगा किराया तो तान दी पिस्टल