झोला में हथियार लेकर रात मे घूम रहे बदमश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने दबोचा, दो कट्टा, चार कारतूस किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भोजपुर जिले के सिकरहटा थाने की पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी चौरी थाना क्षेत्र के जोगा खरैचा गांव निवासी बाबू राम सिंह का पुत्र संटू कुमार उर्फ मनोज कुमार है। बताया जाता है कि रात करीब तीन बजे सिकरहटा थाना अपने पुलिस शस्त्र बल सिकरहटा-तरारी मार्ग पर चंदा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था दृष्टिकोण से सघन वाहन चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान एक व्यक्ति झोला लेकर जा रहा था
तभी पुलिस को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगा और उस पर शक हुआ तो पुलिस ने उस व्यक्ति को रोक दिया। इसके बाद जब पुलिस ने विधिवत रुप से उसकी तलाश ली तो उसके पास से दो देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद की। इसके बाद सिकरहटा थाना पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 116/23 धारा – 25(1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
वहीं तारारी थाना क्षेत्र के कपुरडिहरा गांव छेड़खानी के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की गई थी। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। इसके बाद कपुरडीहरा गांव निवासी सुदर्शन राम के पुत्र जितेंद्र राम, तिलंगी राम के पुत्र संजय राम और सोमनाथ यादव के पुत्र दीपक कुमार और रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में आधार कार्ड बनवाने और सुधार कराने के लिए लगता है ईंट,जुता व चप्पलों से लाइन
पानापुर के मजदूर की नासिक में हुई मौत
सारण जिला जदयू ने सभी दस विधानसभाओ में कर्पूरी चर्चा का आयोजन करेगा : जिलाध्यक्ष
शिक्षक निष्पक्ष रूप से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें
ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस मिलन समारोह में सीवान का नाम देशरत्न डाक्टर राजेंद्र प्रसाद रखने का उठा मांग