तीन दिनों से लापता बृद्ध का शव हुआ बरामद
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय,मांझी, सारण (बिहार):
माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के बाल मुकुन्द दास के मठिया मुहल्ले के समीप स्थित मकई के बीच खेत से तीन दिनों से लापता बृद्ध का क्षत विक्षत शव सोमवार को माँझी थाना पुलिस ने बरामद किया। मालूम हो कि मृतक शनिवार की सुबह से ही अपने घर से लापता था तथा परिजन उसे सोशल मीडिया के सहारे जगह जगह ढूंढ रहे थे।
हालाँकि तीन दिनों बाद मृतक का शव मकई के खेत से बरामद किया गया। मृतक स्थानीय मियाँ पट्टी गांव निवासी भगन राम उम्र 65 वर्ष बताया जाता है। वह पिछले कुछ दिनों से बाल मुकुन्द दास के मठिया मुहल्ले में घर बनाकर अपने परिजनों के साथ रह रहा था। शव मिलने की खबर पाकर घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण तथा उसके नाते रिश्तेदार व परिजन बड़ी संख्या में जमा हो गए। शव को देखकर लोगों में तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई।
मौके पर मौजूद परिजन उसकी हत्या की आशंका भी जता रहे थे। मौत के बाद मृतक का शव नीला पड़ गया था तथा सियार आदि उसके शव को नोच नोचकर क्षतिग्रस्त कर रहे थे। हालाँकि बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। दोपहर बाद परिजनों ने स्थानीय श्मसान घाट पर मृतक का दाह संस्कार सम्पन्न करा दिया। शव की पहचान होने के बाद मौके पर पहुँचे परिजनों की दहाड़ व रुदन क्रंदन से मामला गमगीन हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के परिवार में पत्नी सुशीला देवी के अलावा उसके चार पुत्र तथा तीन पुत्री हैं जिनकी शादी हो चुकी हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक डंका बजाकर उससे होने वाली आमदनी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था। लापता होने से एक दिन पहले भी वह गोपालगंज से महाबीरी झण्डा में डंका बजाकर वापस घर लौटा था।
यह भी पढ़े
क्या बदल रही है सरकारी विद्यालयों की सूरत!
बिहार: छुट्टियों में कटौती का आदेश निरस्त, शिक्षकों के विरोध के बाद सरकार बैकफुट पर
बिना नक्शे की स्वीकृति के निर्माण पर रोक