तरैया में पंच सरपंच संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय दिया धरना
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, तरैया/अमनौर, सारण (बिहार)
सारण जिले के तरैया प्रखंड मुख्यालय पर बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के आवह्रन पर सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनिल कुमार तिवारी एव प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह के अध्यक्षता में शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के आवाह्र पर जिस प्रकार 11 नवम्बर को पटना बापू सभागार मे क्षमता से 10 गुणा अघिक पंच परमेश्वर ( बाहर से भीतर तक ) उपस्थिति दर्ज करते हुए अपने एकता प्रदर्शित किया था ठीक उसी प्रकार आज पूरे बिहार में सभी ग्राम कचहरी के लगभग डेढ़ लाख प्रतिनिधि कर्मी एक दिन एक समय में बिहार के 534 प्रखंड के प्रखंड मुख्यालयों में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया जो ऐतिहासिक व अद्वितीय है।
धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम से 11 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।बिहार के सभी ग्राम कचहरी,जनप्रतिनिधि व कर्मियो को सर्व सुविधा संपन्न बिहार सरकार की शासन प्रशासन के द्वारा बनाया जाए।बिहार सरकार,शासन प्रशासन द्वारा फिर भी अगर मांग पूरा नहीं किया गया तो आगामी 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती को भीतहरबा चम्पारण से न्याय यात्रा रथ पर्व एवं त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए तीन फेज में निकलेगी।
पूरे बिहार के 38 जिलों का भ्रमण कर पंच सरपंच से हस्ताक्षर कराते हुए पटना पहुंचकर महामहिम राज्यपाल महोदय को सामूहिक त्याग पत्र दे देंगे साथ ही ग्राम कचहरी नामक संस्था को बंद करने की मांग करेंगे।लोकतांत्रिक व्यवस्था का बहुत बड़ा कदम होगा पटना क्या दिल्ली गुंजेगी,राज्य के 80% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से निवास करती है और उनके मतों से पंच सरपंच जीतकर आते हैं तथा गांव समाज में आदि काल से अब तक पंच परमेश्वर के रूप में प्रतिष्ठित सम्मानित हैं फिर भी सरकार ने घोर अपेक्षित रखा है पर 17 वर्षों से संघर्ष के साथ अब हम सभी जाग्रत और एक जूट हो चुके हैं।
मौके पर पंच सरपंच संघ बिहार के प्रदेश महासचिव सुनिल कुमार तिवारी,प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह,सरपंच बिगन राय,ललन राम,अजीत रंजन सिंह,जिला संयोयक किरण देवी,राघिका देवी,ललिता देवी, इंदु देवी,चिंता देवी,भागवत सहनी,महमद उमर,राजब्लम साह,सरपंच प्रतिनिधि सुधीश पंडित,बिरेन्द्र सिह,शत्रुघ्न महतो, उमेश सिंह,सुनील सिंह,मेघनाथ माझी,न्यायसचिव सचिव संघ के जिला अघ्यक्ष सतोष गुप्ता,पवन सिह,रितेश सिह,उप सरपंच डाँ राम नारायण यादव,अब्दूल रजीद,सतेन्द्र राय ,मंटु बाबा , संजय सिह,राजदेव माझी प्रभाकर साह,सहित सैकड़ो की संख्या में पंच ,सरपंच, उप सरपंच,सहयोगी उपस्थित थे
यह भी पढ़े
तरैया में पंच सरपंच संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय दिया धरना
बीडीओ व बीईओ ने शिक्षकों को किया सम्मानित
ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर सरपँच संघ ने किया धारणा प्रदर्शन
शिक्षक दिवस पर अधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ शिक्षको को किया सम्मानित
Anupama: पाखी को किडनैप कर उसे जान से मारने की साजिश रचेगा अधिक, काव्या से दिल की बात कहेगा वनराज
तीन दिनों से लापता बृद्ध का शव हुआ बरामद