सीवान के पत्रकार सह शिक्षक की कलम से “शिक्षक दिवस” पर एक सुंदर आलेख को जरूर पढ़े

सीवान के पत्रकार सह शिक्षक की कलम से “शिक्षक दिवस” पर एक सुंदर आलेख को जरूर पढ़े

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

अज्ञान से ज्ञान की ओर और अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरु को हमारे यहां भगवान का दर्जा दिया जाता है। हमारे जीवन में गुरु का बड़ा महत्व है। भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के सम्मान में मनाया जाता है, जिनका जन्म 5 सितंबर 1888 ईस्वी को हुआ था।
शिक्षक दिवस पर देश में शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को प्रोत्साहित किया जाता है और उन सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और समर्पण के भाव से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है और विद्यार्थियों के जीवन को सुंदर,सफल और समृद्ध बनाने का सफल प्रयास किया है।
शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर संसार के समस्त गुरुजनों को प्रणाम करता हूं एवं उनके सुंदर, सुखी व समृद्ध जीवन की कामना करता हूं!🙏🙏
एक शिक्षक का मानवता के प्रति संदेश:-
विश्वास टूटने न पाए (कविता)
जब कोई व्यक्ति परेशान होकर
अपनी समस्या आपसे कहे
तब वह आप पर
ईश्वर जैसा विश्वास करता है।
कोशिश करें
कि उसका विश्वास बना रहे
उसका विश्वास टूटने न पाए।

यदि कोई व्यक्ति
आपके पास मदद के भाव से आया है
तो आप उसे प्यार दीजिए।
अगर कोई अभाव से आया है
तो उसकी सहायता कीजिए।
अगर कोई आपके प्रभाव से आया है
तो आप उस प्रभु के प्रति
आभार व्यक्त कीजिए
प्रसन्नता प्रकट कीजिए
कि ईश्वर ने
आपको ऐसी क्षमता प्रदान की है।
जो आज की दुनिया में
बहुत कम ही लोगों को नसीब होता है।

अच्छाई व बुराई
सत्य व असत्य
दोनों आपके भीतर है।
आप जिसका अधिक प्रयोग करेंगे
वह उतनी ही अधिक उभरती जाएगी
वह उतनी ही अधिक निखरती जाएगी।
यह आप पर निर्भर है
कि आप किसको आगे बढ़ाना चाहते हैं?
अच्छाई को या बुराई को?

यदि सच्चाई व अच्छाई को आगे बढ़ाएंगे
तो सबका कल्याण होगा
आपका तन और मन स्वस्थ होगा
हर्षोल्लासित होगा
जीवन में आनंद ही आनंद होगा
सफलता आपकी चरण चूमेगी
लक्ष्मी का वास होगा
आपका नाम होगा
चारों तरफ आपका जय-जयकार होगा।
और यही जीवन का सच्चा सुख है।

लेखक : प्रकाशचंद्र द्विवेदी, गभीरार (रघुनाथपुर)
पत्रकार सह शिक्षक

यह भी पढ़े

अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बीजेपी नेता की चाकू से गोदकर किया हत्या, दोस्त को भी किया  घायल

शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रा को किया गया सम्मानित

बोकारो में रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ ले भागे अपराधी

नालंदा पुलिस ने दो साइबर ठग को किया गिरफ्तार

गोपालगंज एसपी प्रेस वार्ता कर ढाई साल पहले हुई हत्या कांड का किए उद्भेदन, हत्यारा गिरफ्तार

हथियार के साथ इंटरनेट पर वीडियो वायरल में तीन युवक गिरफ्तार

मुंगेर पुलिस  ने  हथियार के साथ 5 अपराधी को किया गिरफ्तार

मोबाइल धारकों को किया गया मोबाइल वापस operation muskan के तहत 22 लाख के 101 मोबाइल किए गए वापस

सुपौल में 3 कुख्यात गिरफ्तार…हथियार और गोली के साथ गिरफतार

Leave a Reply

error: Content is protected !!