मशरक की खबरें : कृष्ण जन्माष्टमी पर राम-जानकी शिव मंदिर परिसर में मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सारण जिले के मशरक थाना परिसर के सटे राम जानकी शिव मंदिर परिसर में मटकी फोड़ और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष चन्द्रमा सिंह ने फीता काट कर किया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में उत्साही युवकों ने भाग लेकर प्रतियोगिता को आकर्षक बना दिया। विजेता युवकों को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं प्रतियोगिता को देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रहीं। वही मंदिर परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी पर झूला लगाया गया और मंदिर को फूलों से सजाया गया।
दुमदुमा शिव मंदिर परिसर में मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर परिसर में मटकी फोड़ और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने फीता काट कर किया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में उत्साही युवकों ने भाग लेकर प्रतियोगिता को आकर्षक बना दिया। विजेता युवकों को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं प्रतियोगिता को देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रहीं। वही मंदिर परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी पर झूला लगाया गया और मंदिर को फूलों से सजाया गया। वही मंदिर परिसर में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हंसापीर में रेलवे लाइन के किनारे से महिला का शव बरामद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक छपरा थावे रेलखंड पर मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव में रेल ढाला के पास ट्रेन पटरी के किनारे ट्रेन से गिरने से महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया। हालांकि मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में भैस चराने के दौरान पटरी के किनारे शव पड़ा था मौके पर रेल पुलिस और मशरक थाना को सूचना दी गई ।
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि महिला ट्रेन से गिर गई है और उसकी उसी में मौत हो गई है। मृत महिला के पास झोले में पुराने चप्पल, कपड़ा पड़ा है देखने से महिला भिखमंगा प्रतीत होती है।
डेंगू बुखार को लेकर मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच उपचार सुविधा शुरू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बिहार स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के निदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में जानलेवा बीमारी डेंगू बुखार की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल के एक कमरें को डेंगू वार्ड बना दिया गया है जिसमें दो बेड मछरदानी के साथ उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि अब अस्पताल में डेंगू बुखार का जांच और उपचार उपलब्ध है। वही विभाग की तरफ से इलाके में जागरूकता अभियान चलाकर डेंगू बुखार से बचाव बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाकर आम जनता को जागरूक भी किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में डेंगू से पीड़ित को उपचार में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी ।
यह भी पढ़े
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी
बड़हरिया में दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने सीएसपी से लूटे 70 हजार
हरवे-हथियार के साथ पहुंचे थे बैंक लूटने, घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने कर दिया ‘खेल’