नासिक से राजमिस्त्री का शव पहुँचते ही परिजनों में मची चीखपुकार
सोमवार को पांचमंजिले इमारत से गिरने से हुई थी मौत ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
गत सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक में पांच मंजिले इमारत से गिरकर मृत राजमिस्त्री का शव गुरुवार की अहले सुबह उसके पैतृक गांव कोंध भगवानपुर पहुँचा .पिछले तीन दिनों से शव के इंतजार में परिजनों की पथरायी आंखे गुरुवार की सुबह पांच बजे एम्बुलेंस के सायरन की आवाज सुनते ही बरक्स छलक पड़े .
परिजनों की करुण चीत्कार सुनते ही मृतक के घर सैकड़ो लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी .मृतक की पत्नी ममता देवी अपने पति के शव को देख बार बार बेहोश हो जा रही थी .वही मृतक के 16 वर्षीया शिल्पी कुमारी ,14 वर्षीया पिंकी कुमारी , 12 वर्षीया पिंकी ,10 वर्षीय पुत्र प्रियांशु एवं 4 वर्षीया पुत्री कृति के करुण क्रंदन से उपस्थित हर किसी की आने नम हो जा रही थी .
सबकी जुबान पर एक ही चर्चा थी कि अब इन बच्चों की परवरिश कौन करेगा .मालूम हो कि गत सोमवार को कोंध गांव निवासी द्वारिका राय के 36 वर्षीय पुत्र राजनारायण राय उर्फ लालू राय की नासिक में पांच मंजिले इमारत से गिरकर मौत हो गयी थी . राजनारायण नासिक में अपने छोटे भाई संजीत के साथ राजमिस्त्री का काम करता था .मिली जानकारी के अनुसार वह नासिक में राजमिस्त्री का काम करता था .
यह भी पढ़े
ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
G20:चीन विघ्नकर्ता बनना चाहता है तो वह भी स्वीकार-US
मशरक की खबरें : कृष्ण जन्माष्टमी पर राम-जानकी शिव मंदिर परिसर में मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी
बड़हरिया में दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने सीएसपी से लूटे 70 हजार
हरवे-हथियार के साथ पहुंचे थे बैंक लूटने, घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने कर दिया ‘खेल’