मांझी की खबरें : सड़क हादसे में मृत लोगों के शव घरपहुंचते ही मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, दाउदपुर/मांझी (सारण ):
विगत मंगलवार को यूपी के अकबरपुर के समीप सड़क हादसे में दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर साईं टोला के दो लोगों की मौत के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मालूम हो कि जैतपुर साई टोला गांव के करीब आधा दर्जन लोग यूपी के किछौछा शरीफ मखदूम बाबा के दरगाह पर जा रहे थे। तभी अकबरपुर के समीप सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमे एक महिला समेत दो लोगो की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मृतकों में जैतपुर साई टोला गांव निवासी स्व.मुस्लिम साई के 60 वर्षीय पुत्र असलम साई सहित पड़ोस की एक महिला बताई जाती है। इस दुर्घटना में मृतक असमल साई की पत्नी असगरी बीबी व 11 वर्षीय पुत्र निजामुदीन के अलावें बलेसरा साईं टोला निवासी स्व.अली हसन साईं की पत्नी जैबुन निशा गंभीररूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग सोमवार की शाम छपरा से उत्सर्ग ट्रेन पकड़कर यूपी के किछौछा शरीफ दरगाह जा रहे थे। इसी दौरान मंगलवार की रात करीब तीन बजे अकबरपुर स्टेशन से उतरकर एक ऑटो में सवार होकर दरगाह जा रहे थे।
तभी तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर अकबरपुर के समीप सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। जिसमें असलम साई व पड़ोस की एक अन्य महिला की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। खबर मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को लेकर घर लौटे। शव पहुंचते हीं चीखपुकार मच गई। बताया जाता है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय पिता, पुत्र पत्नी व पड़ोस की एक अन्य महिला समेत कई लोग सवार थे। पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृतक असलम साईं की बहू रेशमा खातून भी गई थी। जो किसी दूसरे ऑटो में सवार थी जो संयोग से हादसा का शिकार होने से बच गई। वही हादसे में जख्मी महिला असगरी बीबी व जैबुन निशा का छपरा में इलाज चल रहा है। जिनकी हालत चिंताजनक बताई जाती है। बताया जाता है कि मृतक असलम के परिवार की आर्थिक स्थित अच्छी नही है। मृतक के चार पुत्र व चार पुत्री है। परिवार की भरण पोषण की जिम्मेवारी इनके ही कंधों पर थी।
तेज आंधी पानी के दौरान एक पेड़ गिर पड़ा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, दाउदपुर/मांझी (सारण ):
दाउदपुर। बुधवार की शाम आई तेज आंधी पानी के दौरान एक पेड़ गिर पड़ा। इस घटना में एक छात्र गंभीररूप से जख्मी हो गया। जबकि दो को हल्की चोटें आई हैं। जख्मी छात्र दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी मनोज पाण्डेय के पुत्र मयंक भारद्वाज बताया जाता है। घटना उस समय की है जब एक ही गांव के तीन छात्र ट्यूशन पढ़ने के लिए साइकिल से जैतपुर तिवारी टोला जा रहे थे। तभी तिवारी टोला एवं जैतपुर गांव के बीच सड़क पर अचानक एक पेड़ गिर पड़ा। जिसके चपेट में आकर मयंक बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी दाहिने हाथ के केहुनी के हड्डी टूट गई। जिसका उपचार गोरखपुर में चल रहा है। जबकि घटना में दो अन्य को मामूली चोट आई है।
यह भी पढ़े
सुभाष मुंडा हत्याकांड मामले में बचे 3 अपराधी गिरफ्तार
आसियान नेतृत्व और भारत की अपेक्षाएं क्या है?
नासिक से राजमिस्त्री का शव पहुँचते ही परिजनों में मची चीखपुकार
कृष्ण जन्मष्टमी पर युवाओं ने मटका फोड़ कार्यक्रम किया आयोजित, निकाली गयी भब्य शोभा यात्रा
G20:चीन विघ्नकर्ता बनना चाहता है तो वह भी स्वीकार-US
मशरक की खबरें : कृष्ण जन्माष्टमी पर राम-जानकी शिव मंदिर परिसर में मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी