मोतिहारी में बदमाशों ने एसएसबी जवान को मारी गोली, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

मोतिहारी में बदमाशों ने एसएसबी जवान को मारी गोली, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मोतिहारी: चिरैया थाना क्षेत्र में एसएसबी जवान को लूटने के प्रयास में बदमाशों ने बुधवार (6 सितंबर) की रात उन्हें गोली मार दी. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के नयाका टोला के पास की बताई जा रही है. वहीं अस्पताल ले जाते हुए एसएसबी जवान की मौत हो गई. दरअसल, एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार अपनी मां का इलाज कराकर मोतिहारी से घोड़ासहन लौट रहे थे. इसी दैरान चिरैया थाना क्षेत्र के नयाका टोला के समीप अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनसे पैसे लूटने का प्रयास किया.

वहीं जब एसएसबी जवान ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
वहीं शिकारहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात में चिरैया थाना क्षेत्र के नयाका टोला के पास एसएसबी जवान को कुछ बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि चिरैया पुलिस ने घटना में त्वरित करवाई करते हुए जांच की और इसमें संलिप्त एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसबी के जवान धर्मेंद्र कुमार घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी थे.

धर्मेंद्र कुमार रक्षा बंधन में छुट्टी पर घर आए थे उनकी दो बेटियां निधि कुमारी (18 वर्ष), रेशू कुमारी (15 वर्ष) और एक बेटा ओम कुमार (14 वर्ष) है. जवान धर्मेंद्र कुमार मधुबनी जिले के राजनगर में 18वीं बटालियन में पोस्टेड थे. धर्मेंद्र कुमार 18वीं बटालियन में हवलदार पद पर पोस्टेड थे. धर्मेंद्र कुमार रक्षा बंधन में छुट्टी पर घर आए थे. उनकी मां की तबीयत खराब होने पर वो उनका मोतिहारी इलाज कराने गए थे. इलाज में देर हो जाने के कारण वो देर अपने बाइक से घर लौट रहे थे इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें गोली मार दी.

वहीं मृतक के भाई मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार मोतिहारी से घर लौट रहे थे.उन्होंने बताया कि तभी आचानक नयाका टोला हनुमान मंदिर के पास दो बदमाशों ने उनकी बाइक रोकी और पैसे मांगने लगे, तो भाई धर्मेंद्र कुमार ने उनसे कहा कि वो मां का इलाज करा लौट रहे हैं. उनके पास पैसे नहीं हैं. इसके बाद बदमाशों ने उन पर गोली चला दी.

यह भी पढ़े

 

आक्रोश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

मशरक में बाइक सवार ने वृद्ध को मारा टक्कर,दो शख्स घायल

जदयू के मशरक प्रखंड कार्यकारणी विस्तार के बाद संगठन की मजबूती को जिलाध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेवारी

जदयू के मशरक प्रखंड कार्यकारणी विस्तार के बाद संगठन की मजबूती को जिलाध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेवारी

श्रीसाई मल्‍टी स्‍पेशलिटी हॉस्‍पीटल में विश्‍व फिजियोथैरेपी दिवस धूमधाम से मनाया गया

श्री कृष्ण जन्मोत्सव 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में बड़े धूमधाम से मनाया गया

सत्येन्द्र कुमार”बीनू”जैसा जुझारू कार्यकर्ता की जरूरत है बी जे पी को – शिव प्रकाश- संगठ मंत्री

क्या इंडिया गठबंधन को सिर्फ़ वोट-शेयर के अवसरवादी गणित के भरोसे ही नहीं रहने चाहिए?

Leave a Reply

error: Content is protected !!