मशरक में विद्युत तार पर गिरा पेड़, आपूर्ति बाधित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में उच्च क्षमता के विधुत तार पर पेड़ गिरने से दो दर्जन गांवों की विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई वहीं मौके पर आवासीय इलाके में विधुत तार गिरने से आक्रोशित लोगों ने विधुत आपूर्ति के लिए तार जोड़ने पर विधुत विभाग के कर्मचारियों को रोक दिया गया।
मौके पर विधुत विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार ने पहुंच मामले को समझा पर तब भी आक्रोशित लोगों ने तार जोड़ने से रोक दिया, मौके पर पहुंचे बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने पहल करते हुए ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर टूटें तार को जोड़वाया वही एक जगह देशी जुगाड़ से तार के पेड़ पर लोहे का चैनल लगा विधुत आपूर्ति व्यवस्था के लिए पोल गड़वा विधुत आपूर्ति चालू कराया।
बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने बताया पिछ्ले 10 घंटे से पेड़ गिरने से विधुत आपूर्ति व्यवस्था ठप्प पड़ी थी पर आवासीय इलाके में तार गिरने से ग्रामीण आक्रोशित होकर तार जोड़ने से रोक रहें थे जिन्हें समझा बुझाकर तार जोड़वा गया वही विधुत आपूर्ति में जो भी दिक्कत आ रहीं हैं उस समाधान के लिए विधुत विभाग के कनीय अभियंता ने समय लिया और जल्द से जल्द ही समाधान का भरोसा दिया।
यह भी पढ़े
पटना में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े युवक से पांच लाख रुपए छीनकर हुए फरार
अचानक लापता हो गया मुंगेर कोतवाली थाना में तैनात पुलिस जवान
अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की कर हत्या, फैली सनसनी
भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों के शैक्षिक सशक्तीकरण की क्या स्थिति है?
क्या मोदी ने लोकप्रियता का राजनीतिक लाभ उठाया?
उदयनिधि जी आप जैसे नेताओं का क्या धर्म होता है?