राष्ट्रीय लोक अदालत में 942 मामलों का हुआ निष्पादन
*18 न्यायिक बैंचों में पक्षकारों के मामलों की हुई सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, डॉ विजय कुमार पाण्डेय, सीवान (बिहार):
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार सिवान व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार मलिक विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता शंभू दत्त शुक्ला सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्रीमती निहारिका ने आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संबंधित न्यायिक पदाधिकारियों से अपने-अपने न्यायिक बैंचों में मामलों की सुनवाई एवं निष्पादन की कार्रवाई करने की अपील की।
जिसके बाद सभी 18 न्यायिक बैचों में 942 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें विभिन्न न्यायालयों में फौजदारी एवं अन्य के लंबित 284 मामलों को समझौता के आधार पर निष्पादित कर दिया गया। वही फ्री लिटिगेशन के कुल 658 मामलों का ऑन द स्पॉट समझौता के आधार पर निष्पादित किया गया।जिसमें बैंक, इलेक्ट्रिसिटी एवं टेलीफोन बिल के मामले थे। पक्षकारों की सहमति से विभिन्न विभागों के बीच कुल 4 करोड़ 6 लाख 43 हजार 27 रुपए की समझौता राशि तय की गई।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव -सह-एडीजे11श्रीमती निहारिका ने राष्ट्रीय लोक अदालत में सफलतापूर्वक मामलों के निष्पादन के लिए न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं एवम इससे जुड़े कर्मियों को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़े
G20 Summit में इकोनॉमिक कॉरिडोर को मंजूरी
G20 Summit 2023: विश्व में बढ़ेगी कनेक्टिविटीः पीएम मोदी
कटिहार पुलिस ने लूट की बड़ी साजिश को किया नाकाम, तीन अपराधी गिरफ्तार.. हथियार बरामद