सीवान से कुख्यात टॉप-20 की सूची में शामिल बदमाश गिरफ्तार

सीवान से कुख्यात टॉप-20 की सूची में शामिल बदमाश गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

SDPO बोले- 2 जिले के चार थाने में मोटरसाइकिल चोरी के 12 मामले दर्ज

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान का कुख्यात टॉप 20 के सूची में शामिल बदमाश और बाइक चोर गिरोह के सरगना को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसे जिला के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। इसको लेकर एसडीपीओ पोलास्त कुमार ने गोरेयाकोठी थाने से प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दिया।

बाइक चोर गिरोह का सरगना अरेस्ट
एसडीपीओ के अनुसार गिरफ्तार अपराधी जामो थाना क्षेत्र के लद्धी निवासी महेश सहनी का बेटा विजय सहनी उर्फ लंबू है। जिला के जामों थाना, जीबी नगर तरवारा थाना, गोरेयाकोठी थाना और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। इसके विरुद्ध लगभग 12 से अधिक बाइक छीनैती और बाइक चोरी का मामला अलग-अलग थाने में दर्ज है।

बाइक छीनकर उसे आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल करता था। एसडीपीओ ने आगे बताया कि यह मोटरसाइकिल छीनैती करने वाले गिरोह का सरगना था। इसे कई दिनों से पुलिस तलाश रही थी। लेकिन पुलिस के गिरफ्त से बाहर था। दो दिन पहले एक अपने गिरोह के साथ गोरेयाकोठी में ही एक राहगीर को हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल छीन रहा था। इसी दौरान पुलिस ने इसका पीछा किया, जिसमें विजय सहनी भागने में सफल रहा। लेकिन इसका एक साथी पुलिस के गिरफ्त में आ गया।

पुलिस ने इसके एक साथी को एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उससे पूछताछ किया और उसके बताए ठिकाने पर छापेमारी की। छापेमारी के लिए एसडीपीओ पोलस्त कुमार के निर्देश पर गोरेयाकोठी थाने के थाना अध्यक्ष सूरज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। छापेमारी में गिरोह का सरगना विजय सहनी को पुलिस ने गोरेयाकोठी से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस 1 देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़े

 

जी20 रात्रिभोज में विदेशी मेहमानों ने किया भारतीय संगीत का अनुभव,कैसे?

G20 Summit 2023: भारत ने ब्राजील को सौंपी आगामी जी-20 की अध्यक्षता

BHARAT की G20 अध्यक्षता की मुरीद हुई दुनिया,कैसे?

क्या सिनेमा भी अब राजनीति में एक हथियार बन गया है?

क्या फर्ज़ी समाचार फैलाने में डिजिटल मीडिया की भूमिका है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!