भगवान ने पूतना को मारने के बाद माता के समान की थी गति प्रदान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
राक्षस राज कंस के आदेश पर लड्डू गोपाल को विष जनित दूध पिलाने के नियत से स्तनपान कराने आई राक्षसी पूतना को मारने के बाद भगवान ने पूतना को वही गति प्रदान की जो एक पुत्र माता के मरने के बाद गति प्रदान करता है ।
यह बात आचार्य अमित जी महाराज ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मैरी सलेमपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में भागवत कथा वाचन के पंचम दिन रविवार को कथा श्रोता प्रमियों को मोर मुकटधारी श्री कृष्ण के बाल लीला प्रसंग को सुनाते हुए कहा ।
उन्होंने कथा सुनाते कहा कि जब कंस को पता चल गया कि देवकी का आठवां संतान गोकुल ने पल रहा है । जिसे मारने के लिए तरह तरह का उपाय किया । जिसमें पूतना नामक राक्षसी को भेजा । जिसका अंत करते हुए भगवान ने उद्धार कर दिया था ।
उन्होंने प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान के सानिध्य में बड़ा से बड़ा पापी भी आ जाता है तो उसका उद्धार हो जाता है ।
सन्मुख होइ जीव मोही जबही
जन्म कोटि अग्नासन तबहि
आचार्य श्री अमित जी ने भगवान के बाल लीला का चर्चा करते हुए भगवान के नामांकरण गर्गाचार्य जी द्वारा किये जाने । यमुना जी मे कालिया नाग को मारने,
माखन चोरी करने तथा गोपियों के साथ रास रचाने के प्रसंग को सुनाते हुए कहा कि भगवान के इस लीला से ग्वाल समाज की मनोरथ पूर्ण हुआ था ।
यह भी पढ़े
मध्य विद्यालय मोरा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
सोंधानी में समारोह आयोजित कर सांसद ने अमृत कलश किया वितरण
दीदीजी फाउंडेशन ने नीतू शाही को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया
फैशन इवेंट कंपनी के द्वारा बिहार में होने जा रहा मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता सीजन-2 का आगाज़
बीजेपी की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला में बूथों की मजबूती पर जोर
26 साल पहले 1997 में बना G20 अब G21 बन गया है,कैसे?
G-20 समिट का हुआ समापन, ब्राजील को मिली अध्यक्षता
सिसवन की खबरें : सड़क निर्माण कार्य रोकने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन