जदयु ने मांझी विधानसभा अंतर्गत मांझी प्रखण्ड के चकिया गाँव में कर्पूरी चर्चा का किया आयोजन
जदयू अतिपिछड़ा का हितैषी है नीतीश कुमार : सतीश कुमार
मांझी प्रखंड जदयू अध्यक्ष अख्तर अली के अध्यक्षता मे कर्पूरी चर्चा आयोजित की गई
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
पूर्व विधान पार्षद सह सारण प्रमण्डल कार्यक्रम प्रभारी सतीश कुमार ने कहा की पार्टी का निर्देश है जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कर्पूरी चर्चा के माध्यम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे अतिपिछड़ा समाज के लिए जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देना इसी क्रम मे मांझी के चकिया गाँव मे कर्पूरी चर्चा का आयोजन कर अतिपिछड़ा समाज को मिलने वाले योजनाओं की जानकारी दी गई ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा समाज को पंचायती राज में आरक्षण देकर सम्मानित करने का काम किया है पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा की नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, मुख्यमंत्री उद्धमी योजना, अतिपिछड़ा छात्र छात्राओ को छात्रवृति योजना देने का काम किया है जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा की मुख्यमंत्री के द्वारा बिहार विधान मण्डल से जाती – गणना का सर्व सम्मत प्रस्ताव पारित किया गया था ।
जिसे अप्रतत्यक्ष रूप से भाजपा ने अपने संगठनों के द्वारा अरंगा लगा कर रोकने का प्रयास किया अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य अरविन्द निषाद ने कहा की जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों की विरासत की रक्षा करने और उसे विस्तार देने की ईमानदार कोशिश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है उससे अतिपिछड़ा समाज लाभनवित हुआ है प्रदेश उपाध्यक्ष बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार अतिपिछड़ा के प्रति राजनितिक अपमान का ब्यवहार रखती है अतिपिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य अरुण वर्मा ने कहा की अतिपिछड़ा कल्याण विभाग का गठन,जननायक कर्पूरी छात्रवास का निर्माण जैसे अनेको योजना चलाया जा रहा है प्रदेश उपाध्यक्ष टुनटुन प्रसाद ने कहा की अतिपिछड़ा वर्ग की छात्राओ के लिए + 2 ( पल्स टू ) उच्च विद्यालय का निर्माण कराया गया है मांझी विधानसभा प्रभारी पप्पू खान ने कहा की शिक्षा का अधिकार कानून रहने के वाबजूद अतिपिछड़ा छात्र – छात्राओ को केंद्र सरकार द्वारा छात्रवृति बंद करना न्यायोचित है
मंच संचालन जलालपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने किया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजेश त्यागी,जयप्रकाश यादव,अरशद प्रवेज मुन्नीन,जयप्रकाश महतो,अनंत गोंड, लियाक़त अली,कुसुम देवी,दिलीप ठाकुर,मनोज सिंह,रामकिशुन सिंह,गया शाह,हसनैन अंसारी,जिला सचिव सिवान सुशील गुप्ता, रमेश किशन कुशवाहा,सुधाकर भारद्वाज,संभु मांझी, गुड्डू सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, रविंदर सिंह कुशवाहा,निरंजन सिंह,मंजूर अली,कुसुम रानी,गजेंदर सिंह, दयानन्द सिंह,रुपेश कुमार,इम्तेयाज परवेज़,सुनील सिंह
यह भी पढ़े
गडखा प्रखंड कार्यालय पर वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन
सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का उद्घाटन आज:
भगवान ने पूतना को मारने के बाद माता के समान की थी गति प्रदान
मध्य विद्यालय मोरा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित