वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में 10 लाख रुपए के विदेशी शराब बरामद, जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
: हाजीपुर पुलिस ने 82 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही एक ट्रक, दो लक्जरी कार दो बाइक भी जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शराब करोबारी से पुलिस पुछताछ कर रही है. महुआ एसडीपीओ सूरभ सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी शराब करोबारी शराब अनलोड कर रहा था.
तभी गोरौल थाना के पुलिस अधिकारी ने टीम गठित कर थाना क्षेत्र के बरेबा गांव में छापेमारी की तभी ट्रक से शराब कार्टून अनलोड करते समय एक ट्रक से 82 कार्टून शराब बरामद की है. बताया गया है कि महुआ अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस के द्वारा विभिन्न कांडों को लेकर पुलिस से समकालीन अभियान चला रही थी तभी गरौल थाने के पुलिस अधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी शराब की खेत मंगवा कर उसे अनलोड करने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने करवाई की है.
हालांकि पुलिस को आने की भनक लगते ही करोबारी भागने लगा इसी बीच पुलिस ने एक करोबारी को पकड़ लिया है.इस संबंध महुआ एसडीपीओ सूरभ सुमन ने बताया कि वैशाली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न कांडो को लेकर समकालीन अभियान के तहत करवाई की जा रही है तभी शराब अनलोड करने को गुप्त सुचना पुलिस को मिली थी सूचना के आधार पर ट्रक से शराब अनलोड करते समय 82 कार्टून शराब बरामद की गई है. पुलिस ने एक सफारी और एक स्कर्पियों जब्त की है.
यह भी पढ़े
गया में औरंगाबाद से बुलाकर शख्स को मारी गोली
फर्जी टीटीई बनकर ट्रेन में यात्रियों से उगाही करते हुए छात्र हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
नि:शुल्क नि:संतानता निवारण शिविर का आयोजन
सारण में होगा 22 से 24 सितम्बर तक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन-युवा क्रांति
जदयु ने मांझी विधानसभा अंतर्गत मांझी प्रखण्ड के चकिया गाँव में कर्पूरी चर्चा का किया आयोजन