मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बड़ी अपराध की योजना को नाकाम किया है। दरअसल गुप्त सूचना पर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार और गोली सहित मोबाइल बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियो पर पूर्व से आधा दर्जन हत्या और रंगदारी सहित संगीन अपराध दर्ज है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में पकड़ीदयाल थाना पुलिस ने कार्रवाई किया है।पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एसपी कांतेश कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली कि पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में कुछ शातिर अपराधी इक्कठा होकर किसी अपराध की योजना बना रहे है।

एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष सरफराज अहमद ,पुअनि मनीष कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी की एक टीम का गठन किया गया।गठित एसआईटी टीम ने थाना क्षेत्र को नाकेबंदी कर छापेमारी किया। जिसके बाद एसआईटी टीम ने सिसहनी भुसौलवा चिमनी के पास से बड़ी अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियो को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा ,05 गोली व 5 मोबाइल जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पकड़ीदयाल के मनोज कुमार सिंह,सचिन कुमार उर्फ गुलकोज व मधुबन थाना क्षेत्र के घ्रुव कुमार सिंह के रूप में किया गया। गिरफ्तार अपराधी मनोज कुमार सिंह पर आधा दर्जन हत्या, रंगदारी, अपहरण सहित मामला दर्ज है। वही ध्रुव सिंह पर भी हत्या,रंगदारी व चोरी सहित मामला दर्ज है।

यह भी पढ़े

पटना सिविल सर्जन ऑफिस में हो रहा था शराब पार्टी, पुलिस की रेड से मचा हड़कंपपटना सिविल सर्जन ऑफिस में हो रहा था शराब पार्टी, पुलिस की रेड से मचा हड़कंप

कटिहार जिला के कदवा थाना क्षेत्र में कुल – 09.158 किलोग्राम गांजा के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार 

गया में औरंगाबाद से बुलाकर शख्स को मारी गोली

फर्जी टीटीई बनकर ट्रेन में यात्रियों से उगाही करते हुए छात्र हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

नि:शुल्क नि:संतानता निवारण शिविर का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!