मशरक  की खबरें :  सीएचसी में मिशन इन्द्रधनुष की हुई शुरूआत, जागरूकता  रैली  निकली

मशरक  की खबरें :  सीएचसी में मिशन इन्द्रधनुष की हुई शुरूआत, जागरूकता  रैली  निकली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पूर्ण टीकाकरण के लिए मिशन इन्द्रधनुष अभियान की शुरुआत सोमवार को प्रभारी डॉ संजय कुमार ने किया। वही मौके पर मिशन इन्द्रधनुष अभियान की सफलता के लिए जागरुकता रैली निकाली गई जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के परिसर से निकाली गई। मौके पर डॉ एस के विधार्थी, बीसीएम लव कुश कुमार,बीएमसी कुमुद रंजन समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बीमारियों से बचाना है इसके लिए सभी को सब काम से महत्वपूर्ण है बच्चों का टीकाकरण। वही उन्होंने बताया कि अभियान का प्रथम चक्र 11 सितम्बर से शुरूआत होकर 16 सितम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम के तहत 0 से 2 वर्ष तक के सभी बच्चों तथा गर्भवती महिला को नियमित टीकाकरण किया जाएगा।

 

ट्रक की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत,प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में अनियंत्रित अज्ञात ट्रक की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मामले में धर्मेंद्र राम पिता स्व लाल बहादुर राम ने बताया कि उसकी मां लालपति देवी उम्र 64 वर्ष जो अपने घर से निकल सड़क किनारे खड़ी थी कि कर्ण कुदरिया गोलम्बर की तरफ से आ रहा अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया वहीं उसकी मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

3 बालू लदे ट्रक जप्त, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोलम्बर पर खान निरीक्षक सारण ने बालू लदे ट्रकों के अवैध परिवहन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जिसमें 3 ट्रकों को बाले लदे जप्त किया गया। मामले में खान निरीक्षक सारण अंजनी कुमार ने बताया कि अवैध बालू परिवहरण के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें कर्ण कुदरिया गोलम्बर पर बालू लदे 3 ट्रक जप्त कर मशरक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया वही पुलिस बल को देख छापेमारी के दौरान तीनों ट्रक के चालक फरार हो गए। मामले में थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

 

शराब के नशे में धुत युवक ने पड़ोस के युवक को चाकू मार किया जख्मी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में दरवाजे पर सोए युवक को शराब के नशे में धुत युवक ने जानलेवा हमला कर चाकू मार जख्मी कर दिया। घायल कवलपुरा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह का पुत्र पवन कुमार सिंह हैं । चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर सरकारी एंबुलेंस से छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना को लेकर जख्मी युवक ने मशरक पुलिस को लिखित आवेदन दिया है जिसमे कहा गया है कि जब वह अपने घर के दरवाजे पर लेटा हुआ था तभी गांव के ही धर्मेंद्र कुमार सिंह पहुंच गाली गलौज करने लगे। नशे में धुत धर्मेंद्र सिंह से गाली देने से मना करने पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े

केंद्र सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस : बढ़ती महंगाई, बढ़ते भ्रष्टाचार,बढ़ती बेरोजगारी व संविधान से छेड़छाड़ करने के खिलाफ जदयू ने जताया विरोध

मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

पटना सिविल सर्जन ऑफिस में हो रहा था शराब पार्टी, पुलिस की रेड से मचा हड़कंपपटना सिविल सर्जन ऑफिस में हो रहा था शराब पार्टी, पुलिस की रेड से मचा हड़कंप

कटिहार जिला के कदवा थाना क्षेत्र में कुल – 09.158 किलोग्राम गांजा के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार 

गया में औरंगाबाद से बुलाकर शख्स को मारी गोली

फर्जी टीटीई बनकर ट्रेन में यात्रियों से उगाही करते हुए छात्र हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

नि:शुल्क नि:संतानता निवारण शिविर का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!