खिड़की तोड़ 40 हजार नगद समेत एक लाख 65 हजार की संपत्ति चोरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हथिगाईं गांव में रविवार की रात में चोरों घर की पिछली तोड़कर 40 हजार रुपये सहित करीब सवा लाख के गहनों की चोरी कर ली। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के हथिगाईं के मिकू कुमार रजक के तमाम परिजन रविवार की रात 10 बजे बाहर सोने चले गये।
इसका फायदा उठाकर चोरों ने घर के पीछे की खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुस गये और कमरों में रखे बक्शे को तोड़कर करीब एक लाख 25 हजार रुपये के गहने और 40 हजार रुपये चुरा लिया। गृहस्वामी मिकू कुमार रजक के परिजनों को चोरी की घटना का पता भोर में चला,जब कमरे का दरवाजा खुला पाया।
इधर ग्रामीणों ने पीड़ित घर के पूरब बांसवारी के झाड़ में बिखरे हुए कपड़ों की जानकारी दी। वहीं गृहस्वामी मिकू कुमार रजक ने इस संबंध में आवेदन देकर चोरी गये गहनों और रुपयों की रिकवरी कराने की मांग की है।
यह भी पढ़े
World First Aid Day: फर्स्ड एड की जागरुकता कैसे बचा सकती है किसी की जान?
क्या भाजपा को बिहार में नीतीश कुमार की मौजूदगी से मजबूती मिल सकती है?
भारत में ई-अपशिष्ट प्रबंधन की स्थिति क्या है?
जल संचयन और प्रबंधन प्रणाली के लिए हमें क्या करना चाहिए?