मस्तीचक आई हॉस्पिटल के द्वारा शिविर लगा एक सौ से अधिक रोगियों का हुआ आंख जांच
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा/मृत्युंजय तिवारी, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के खोरी पाकर खर्ग पैक्स गोदाम परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर के दौरान एक सौ से अधिक नेत्र रोगियों का नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा किया गया. मंगलवार को सरपंच किरण देव द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर मे
आई हॉस्पिटल ,मस्तिचक के नेत्र चिकित्सक डॉ अजय कुमार ने एक सौ से अधिक नेत्र रोगियों की नेत्र जांच किया जिसमें 49 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया. जिसका ऑपरेशन व दवा का चार्ज भी निशुल्क होगा.
उक्त निशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन एएनएम महाविद्यालय के प्राचार्या शैल्वी, जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ तथा सरपंच किरण देवी ने सयुंक्त रुप से फीता काटकर किया. उक्त मौके पर अतिथियों ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों के सहयोग के ऐसे कार्य एक अच्छी पहल है.
समाज के लोगों को अच्छे कामों के लिए आगे आना चाहिए. उक्त मौके पर मुख्य रूप से जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष गणेश सिंह, समाजसेवी सुरजीत सिंह शशि सिंह, ललन कुमार, किशन कुमार, अखिलेश कुमार, वार्ड सदस्य शुभम महतो, झेलु साह, जितेंद्र सिंह, शिवनारायण सिंह,बिन्दु देवी, चन्देश्वर साह, रोहित राम,लम्बू मियां,अख्तर मियां किशन कुमार आदि लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़े
दीदीजी फाउंडेशन ने आयोजित किया नि: शुल्क ब्यूटी मेकअप कार्यशाला
गया में चार खोखा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, घर पर चढ़कर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग