Breaking

रघुनाथपुर में एक बीघा खेत में लगे मक्‍का की  तैयार फसल को काटकर किया नुकसान

रघुनाथपुर में एक बीघा खेत में लगे मक्‍का की  तैयार फसल को काटकर किया नुकसान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ पीड़ित किसान ने की पुलिस से शिकायत

पीड़ित किसान और आरोपी के बीच कोर्ट में चल रहा है जमीनी विवाद

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर निकलकर आ रही है.जो भी जहां भी सुन रहा है उक्त कुकृत्य करने वालो को गाली और श्राप ही दे रहा है।
मामला : रघुनाथपुर बाजार निवासी कपिलदेव यादव बनकट के तरफ करीब एक बीघा में मकई का फसल लगाए थे जिसे खून पसीने से सिंचकर तैयार कर रहे थे. मक्‍का के पौधे में धनेहरा और मोचा निकल गया था, किसी किसी में अब दाने लगने शुरू हुए थे की मंगलवार की अहले सुबह कुल छह लोगो ने मिलकर पूरे खेत के मकई के फसल को काटकर नुकसान कर दिया।

सुबह के 4 बजे के करीब जब किसान कपिलदेव यादव अपने खेत में गए तो रघुनाथपुर निवासी सुरेश यादव और छोटन यादव अन्य चार लोगो के साथ मिलकर फसल को काट रहे थे।जब हमने चिल्लाया तो वे सभी भाग गए।
पीड़ित किसान ने बताया की हमारे फसल को आरोपियों द्वारा बराबर नुकसान पहुंचाया जा रहा है.बीते माह के 16 अगस्त को भी मेरे दूसरे खेत में आरोपी सुरेश यादव द्वारा कीटनाशक दवा छिड़ककर फसल को जला दिया गया था जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई थी।पुलिस की शिथिलता के कारण ही आज की घटना घटी है।

पीड़ित किसान के परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया है।एक ही व्यक्ति/परिवार के द्वारा बराबर फसलों का नुकसान पहुंचाए जाने के सवाल पर पीड़ित किसान ने बताया की एक जमीन पर आरोपी ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया है और शनिवारीय जनता दरबार में सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में ही आरोपी ने भुट्टा का स्वाद नहीं चखने देने की बात कही थी जिसका परिणाम आज सबके सामने है।

यह भी पढ़े

अश्लील गायन के विरुद्ध हमें आंदोलन छेड़ना होगा–नीतू कुमारी नूतन

जल जीवन योजना के तहत कोहड़ा हाई स्कूल में किया गया वृक्षारोपण

763 सांसदों के पास करीब 30 हजार करोड़ की संपत्ति-एडीआर

आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने बीयर पीते हुए लाइव आकर पुलिस प्रशासन को दी खुली चुनौती

Leave a Reply

error: Content is protected !!