सरपंच पर हमला करने के मामले में पूर्व जिप सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

सरपंच पर हमला करने के मामले में पूर्व जिप सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह में सरपंच पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने सोमवार की रात में पूर्व जिला पार्षद ,लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी और जदयू नेता बाल्मीकि प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह निवासी व सरपंच संतोष चौहान के दरवाजे पर 18 जुलाई को पहुंच कर जानलेवा हमला बोल देने से सरपंच और उनका भांजा चंदन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

जिन्होंने घायल अवस्था में सदर अस्पताल, सीवान में टाउन थाना पुलिस को पूर्व जिप सदस्य बाल्मीकि प्रसाद सहित चार लोगों को आरोपित करते हुए फर्द बयान दिया था। जिसमें लकड़ी के बाल्मीकि प्रसाद, किरण महतो उर्फ अमित कुमार, राजकुमार महतो सहित एक महिला शिवकुमारी देवी को नामजद किया था।

जिसके आधार पर पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के बाद से गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर बड़हरिया थाना के एएसआई राजकुमार कशयप ने दल बल के साथ लकड़ी से पूर्व जिला पार्षद बाल्मीकि प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया,जिन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

पुलिस का कहना है कि किरण महतो, राजकुमार महतो और महिला शिवकुमारी देवी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जो घर छोड़कर फरार बताये जाते हैं। पूर्व जिला पार्षद बाल्मीकि प्रसाद गुप्ता की गिरफ्तारी क्षेत्र में चर्चा में है।

यह भी पढ़े

भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल रिसेटलमेंट के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम आयोजित

शिक्षक संघ ने मृत शिक्षक के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं नौकरी देने का किया मांग

प्रेस का स्टीकर लगी गाड़ी से शराब की तस्करी, कार से मिली 25 लाख की विदेशी शराब

जहानाबाद में एक युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!