सारण में हुई 33 गिरफ्तारियां.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यरत है. प्रत्येक दिन छापेमारी कर धर पकड़ की करवाई भी की जाती है. इसी क्रम में मंगलवार को सारण जिला के विभिन्न कांडों के 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
एक दिन के भीतर की गई कारवाई की गिरफ्तारी में हत्या के प्रयास के कांड में 1, चोरी के कांड में 2, लूट के कांड में 1, आर्म्स के कांड में 1, उत्पाद अधिनियम के कांड में 21, खनन के कांड में 3, वारंट के कांड में 2, तथा अन्य कांड में 2 गिरफ्तारियां शामिल हैं. इसके साथ ही 78 वारंट के मामलों का निष्पादन किया गया.
इसके अतिरिक्त अवैध मादक पदार्थ के रूप में 520 लीटर देशी तथा 518.4 लीटर विदेशी शराब जप्त किये गए.
वाहन जांच एवं शमन की राशि के तौर पर 55000 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई. इसके साथ एक दिन में 11 ट्रक, 2 ट्रैक्टर, 1 बोलेरो, 1 कार, 4 मोबाइल, 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 3 मोटरसाइकिल, 2 अपहृता बरामद किए गए.
यह भी पढ़े
सारण डीएम भैंसमारा पहुंचे, कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
पानापुर की खबरें : बालू लदे ट्रक का भार नही सह पाया नवनिर्मित पुल
बाराबंकी की खबरें : टीएचआर प्लांट पर भीगा गेहूँ
सरपंच पर हमला करने के मामले में पूर्व जिप सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल रिसेटलमेंट के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम आयोजित