पंचदेवरी को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए बीडीओ को ज्ञापन देते जनप्रतिनिधि

पंचदेवरी को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए एकजुट हो रहे लोग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बोडीओ को ज्ञापन देकर सूखाग्रस्त घोषित करने की की मांग

**श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी**

  1.  पंचदेवरी को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए बीडीओ को ज्ञापन देते जनप्रतिनिधि

पंचदेवरी, एक संवाददाता । पंचदेवरी प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने व केसीसी माफ करने को लेकर जनप्रतिनिधि व जनता इकट्ठा होने लगे हैं । बुधवार को सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बृज किशोर दुबे के नेतृत्व में ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने पंचदेवरी बीडीओ राहुल रंजन को एक आवेदन देकर प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित व केसेसी माफ करने की अपील की है । सरपंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष श्रीदुबे ने बताया कि पूरे जिले के पश्चिमांचल के इलाके में सबसे कम बारिश हुई है । यह आकड़ा विभाग के पास भी है । शुरू से लेकर अब तक बारिश नहीं होने से किसनों की स्थिति खराब हो गई है । कर्ज लेकर निजी पंप सेट के सहारे किसानों ने धान की रोकना तो कर दी । लेकिन अब उसे पालन बहुत कठिन हो रहा है । उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा लगाए गए नलकूप भी बंद पड़े हैं । कई बार कहने के बाद भी उसे चालू नहीं किया जा सका है । वही नहरो में जो पानी आ रही है । वह इतना काफी नहीं है कि सभी खेतों को मिल सके । इस संबंध में बीडीओ राहुल रंजन ने कहा कि आवेदन को जिला मुख्यालय में भेज भेजा जाएगा । किसानों की समस्या जो है । वह बहुत गंभीर समस्या है । इस पर वरीय पदाधिकारी निर्णय लेंगे । मौके पर सरपंच मनोरंजन श्रिवास्तव, बीडीसी नागेद्र सिंह कुशवाहा, राजाक अंसारी, समाजसेवी विरेद्र राय, पूर्व प्रमुख विरेद्र मददेशिया, रामाकांत पटेल, मुकेश यादव आदि थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!