डीडीसी पहुंची बनियापुर. विद्यालयों का किया निरीक्षण
बच्चों संग बैठ चखी एमडीएम की खिचड़ी.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी बुधवार को बनियापुर पहुंची. बुधवारीय जॉंच कार्यक्रम के तहत उन्होंने राजकीय मध्य विद्यालय, बनियापुर, बालक अंचल-01 एवं प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर, अंचल बनियापुर 02 की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ बैठ एमडीएम की खिचड़ी का भी आनंद लिया साथ ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और उनका उत्साहवर्धन किया.
समीक्षा के क्रम में उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालय में नामांकित कुल छात्र-छात्राओं की संख्या एवं उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, खेलकूद सामग्रियों की व्यवस्था, उपस्करों एवं विद्यालय भवन की भौतिक स्थिति, विद्यालय शिक्षा समिति एवं अभिभावक शिक्षक बैठक आदि बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने शौचालयों की आवश्यक साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निदेश दिए, साथ ही डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विद्यालय परिसर में आवश्यक साफ-सफाई रखने एवं मच्छरों के पनपने वाले स्थानों (जल-जमाव/गंदगी) पर दवा/तेल इत्यादि का छिड़काव समय-समय पर कराने को कहा.
यह भी पढ़े
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता
पंचदेवरी को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए बीडीओ को ज्ञापन देते जनप्रतिनिधि
सीवान में जमीन के लिए पोता ने दादा की कर दिया हत्या
बाइक और कार की टक्कर में महिला सहित युवक घायल