CBI के जाल में यूं फंसा रेलवे का चीफ इंजीनियर, घर से मिली नोटों की गड्डियां, करोड़ों की रकम बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क यूपी:
सीबीआई ने रेलवे के एक चीफ इंजीनियर को 3 लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गोरखपुर में ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने ऐक्शन लिया। वहीं अधिकारी के घर में छापेमारी के दौरान घर से 2.61 करोड़ बरामद हुए है। ये रकम पांच-पांच सौ के नोटों के बंडल के रुप में रखी हुई थी। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने उत्तर-पूर्वी रेलवे के प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी को रुपये की रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके घर से 2.61 करोड़ रुपये (लगभग) की नकदी बरामद की गई है।
3 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार
प्रणव त्रिपाठी की शिकायत प्रारंभिक जांच में सही पाई गई। इसके बाद प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी को ट्रैप करने के लिए गोरखपुर टीम भेजी गई। इस दौरान प्रणव ने अपने कर्मचारी के जरिए रिश्वत के 3 लाख रुपये केसी जोशी के सरकारी बंगले पर भेजे। जैसे ही उन्होंने रिश्वत की रकम ली। इसी दौरान वहां मौजूद सीबीआई की टीम ने छापा मारकर उन्हें दबोच लिया।
यह भी पढ़े
- सीवान में विकास हत्याकांड का मुख्य आरोपी जेजे यादव गिरफ्तार
- बेतिया में बाढ नियंत्रण करने पहुंचे सिंचाई विभाग के पदाधिकारी, मुखिया ने शराब के नशे में की मारपीट
- मोतिहारी में 2 लूटेरे देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार, व्यवसायी से लूट का बना रहे थे योजना
- नेपाल बॉर्डर पर एक भाईजान से लाए थे नोट…नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार 3 हिस्ट्रीशीटरों ने उगले राज
- DGP के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ CCA के तहत होगी कार्रवाई
- 8वीं पास, जलेबी की दुकान और अब 200 करोड़ की टैक्स हेराफेरी! कुछ ऐसे हैं JDU MLC राधाचरण सेठ
- कटिहार में साइबर ठग का सरगना गिरफ्तार:पूर्व में था बैंककर्मी, लोगों का डाटा बेचते-बेचते खुद ही करने लगा साइबर अपराध
- Bihar : रिटायर्ड IPS ने जिस अफसर की क्लास लगाई, वह आगे बढ़ीं; भाजपाइयों पर लाठी चलाने में रहीं IPS किनारे लगीं