सारण में बुधवार को हुई 33 गिरफ्तारियां
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यरत है. प्रत्येक दिन छापेमारी कर धर पकड़ की करवाई भी की जाती है. इसी क्रम में मंगलवार को सारण जिला के विभिन्न कांडों के 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
एक दिन के भीतर की गई कारवाई की गिरफ्तारी में हत्या के प्रयास के कांड में 4, चोरी के कांड में 2, लूट के कांड में 6, उत्पाद अधिनियम के कांड में 12, वारंट के कांड में 3 तथा अन्य कांड में 6 गिरफ्तारियां शामिल हैं. इसके साथ ही 6 वारंट के मामलों का निष्पादन किया गया.
इसके अतिरिक्त अवैध मादक पदार्थ के रूप में 55 लीटर देशी तथा 7.2 लीटर विदेशी शराब जप्त किये गए.
वाहन जांच एवं शमन की राशि के तौर पर 44500 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई. इसके साथ एक दिन में 2 ट्रैक्टर 2 चाकू, 6 मोबाइल, 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 3 मोटरसाइकिल बरामद किए गए.
यह भी पढ़े
एकता और अखण्डता को बनाये रखने में हिन्दी का अहम योगदान है,कैसे?
पूर्व प्राचार्य के निधन से शिक्षाविदों में शोक की लहर
वार्डेन की विदाई पर फूट फूटकर कर रोयी छात्राएं
हिन्दी दुनिया की किसी भी भाषा से कमजोर नहीं है,कैसे?
सड़क दुर्घटना में गोरेयाकोठी के पूर्व प्रमुख हुए घायल