सिसवन की खबरें : आसड़ हत्याकांड में तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के आसड़ गांव में दल सिंगार शाह की हुई हत्या मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज करने के बाद से हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान आसड़ गांव निवासी हरिशंकर साह,
विश्राम साह, पप्पू साह के रूप में हुई है । जिन्हें सिवान जेल भेज दिया गया इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई।
स्वच्छता सुपरवाईजरों की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में स्वच्छता को लेकर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा स्वच्छता सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान प्रखंड के पंचायत में चलने वाले स्वच्छता के कार्यों में तेजी लाने एवं घर-घर से कचरा के उठाओ को सही तरीके से चलने को लेकर बातें कही गई है।
बीडीओ ने विकास कार्यों का किया जांच
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को पंचायत स्तर पर चलने वाले विकास कार्य योजनाओं की जांच की गई। जांच के दौरान उन्होंने गली नाली पीसीसी सड़क तथा पंचायत स्तर पर बनने वाले सोख्ता की जांच की जांच के दौरान उन्होंने भागर तथा कचनार पंचायत के कई योजनाओं की जांच की।
लंपी बीमारी को ले किसानों को किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड स्थित पशु अस्पताल में पशु को होने वाले लंपी बीमारी से बचाव को लेकर पशु डॉक्टर द्वारा किसानों को जागरूक किया गया तथा इस बीमारी से बचाव कैसे हो इसकी जानकारी दी गई।बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में पशु चिकित्सा जाकर किसानों से इस बीमारी के विषय में बताएं।
- यह भी पढ़े
- दरौली के करोम पंचायत में स्वास्थ्य मेला का हुआ उद्घाटन
- इंडिया एलायंस ने 14 सितंबर को 14 एंकरों के शो और कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया
- प्रोफेसर एस के मिश्रा की पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप मे मनाया गया
- मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने को लेकर हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन