तालाब के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार का जर्जर भवन जमींदोज होने के कागार पर 

तालाब के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार का जर्जर भवन जमींदोज होने के कागार पर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

जमींदोज होने के कागार पर तालाब के किनारे अवस्थित प्राइमरी स्कूल सोन्धानी बाजार का जर्जर भवन।

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार का विद्यालय भवन जमींदोज होने के कगार पर है। जिले के इस प्राइमरी स्कूल में सर्वाधिक बच्चे हैं जिनकी संख्या करीब दो सौ है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि यहां मात्र तीन कमरे हैं, जिसमें दो जमींदोज होने के कगार पर हैं। बारिश होने की स्थिति में कमरों से पानी का टपकना प्रारंभ हो जाता है। कमरे पानी से तरबतर रहता है।

जमींदोज होने की राह देख रहा कमरा कब धराशाई हो जाएगा कहना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में बच्चों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहा है। क्योंकि बच्चों की संख्या काफी है साथ ही काफी छोटे बच्चे हैं। एक और कमरे जमींदोज होने के कगार पर हैं तो दूसरी ओर विद्यालय के ठीक चार अंगुल पीछे शौचालय भी है, जिसमें जाने का रास्ता मात्र एक फीट से ज्यादा नहीं है।

उसमें भी एक फिट के बाद 15 से 20 फीट गहरा तालाब है, जिसमें कोई बड़ा आदमी गिर जाए तो तत्काल हीं डूबकर मर जाए। ऐसी स्थिति में कब कौन सी घटना हो जाए कहना मुश्किल है। वहीं बाउंड्री नहीं होने के कारण विद्यालय प्रशासन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह विद्यालय पोखरा के भिंडा पर है।

यहां एक यूरिनल तक बच्चों को मय्यसर नहीं है। यहां अबिलंब पांच कमरे, दो शौचालय, बाउंड्री व यूरिनल के नितांत आवश्यकता है। इसे लेकर विद्यालय के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद, सचिव सुषमा देवी, प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश पांडेय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री, जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी  आवेदन दिया है।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

error: Content is protected !!