महबूबछपरा मदरसा के सात बच्चों के हाफिज़-ए-कुरआन बनने पर हुई दस्तारबंदी
* बच्चों को साफा बांधकर किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के महबूबछपरा स्थित मदरसा दारुल उलूम कादरिया में पढ़ने वाले सात बच्चों की कुरान मजीद को कंठस्थ याद करने पर दस्तारबंदी कर सम्मानित किया गया। इसको लेकर मदरसा के सेक्रेटरी सह पूर्व उपप्रमुख फहीम आलम की देखरेख में गुलशन -ए-तैबा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
इसकी सदारत मौलाना मो आकिल खान मिस्बाही ने की। जबकि इसका संचालन फैजान रजा नज्मी ने किया। इस समारोह में हाफिज-ए- कुरआन करने वाले मदरसे के बच्चों में हाफिज बेलाल अहमद, हाफिज आमिर आजम, हाफिज तजीर खान, हाफिज मोअज्जम अली, हाफिज इंजामुल हक,हाफिज इश्तेयाक अहमद,हाफिज शाहिद अली को साफा बांधकर सम्मानित किया गया।
इनके हाफिज़-ए- कुरआन होने पर दुआएं दी गयी। साथ ही, कुरआन हाफ़िज बनने की मुबारकबाद दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि मौलाना वसी अहमद वसीम सिद्दीकी ने कहा कि कुरान मजीद पूरी इंसानियत की रहनुमाई करने वाली पाक किताब है। यह अल्लाह की वो पाक कलाम है, जो खुद अल्लाह की ओर से मानव जाति के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कुरान की हिफाजत का जिम्मा खुद अल्लाह ने लिया है।
वहीं मौलाना मो आकिल खान मिसबाही ने कहा कि हम कुरआन के बताये रास्ते से भटक रहे हैं। इसलिए हमसे शकुन छीन रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को शिक्षा की प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए।तालीम के बेगैर हमारी जिंदगी अधूरी है।इस मौके पर मदरसा के अध्यक्ष शमशाद अली के साथ मदरसे के उस्ताद हाफिज़ अब्दुल कलाम अजहरी, मोहम्मद रजा मिसबाही,अमजद रजा नूरानी, मौलाना मोशाहिद आजमी सहित अन्य मौजूद थे।
वहीं अतिथि के रुप में कांग्रेस नेता रिजवान अहमद, डॉ मो सोहेल अब्बास, समाजसेवी डॉ अशरफ अली, चैयरमैन पति नसीम अख्तर, पूर्व जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद मीठू बाबू, मुखिया पति डॉ नौशाद अली, मुखियापति भुट्टू सर, इरफान अली,टीपू शेख, अशरफ अली, शमशीर अली, अखलाक अहमद सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
- यह भी पढ़े
- भारत में कपास उत्पादन में गिरावट के क्या कारण है?
- लघु उद्योग को बढ़ाबा दे रही सरकार – सिडबी
- शहीद स्मारक पर पौधा लगाकर ई.विजय राज ने मनाया अभियंता दिवस
- तालाब के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार का जर्जर भवन जमींदोज होने के कागार पर
- सनातन को मिटाने वाले इंडिया गंठबंधन के नेताओं को काशी के श्मशान घाट, स्नान घाट एवं मंदिरों में ना आने की अपील राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने बैनर लगाकर अपील किया
- भाजपा किसान मोर्चा ने अमृत कलश में गांवो से किया मिट्टी संग्रह