सीएम ने पूर्व एमएलसी केदारनाथ पाण्डेय की दो पुस्तकों का किया विमोचन
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
बिहार विधान परिषद में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सारण का नेतृत्व करने वाले एमएलसी दिवंगत केदार पांडेय की दो पुस्तकों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विमोचन किया.
इस आशय की जानकारी देते हुए स्व पांडेय के पुत्र और पूर्व प्रत्याशी पुष्कर आनंद ने बताया कि पिताजी द्वारा लिखित अंतिम दो पुस्तकें ‘विधान परिषद सफर’ एवं ‘जो कुछ रह गया अनकहा’ उनके जीवनकाल में प्रकाशित नही हो सकी थी. शुक्रवार को उनकी पहल पर सीएम ने पटना स्थित अपने आवास एक अने मार्ग में दोनों पुस्तकें जनता को समर्पित की.
श्री पुष्कर ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने पुस्तकों का विमोचन कर मेरे पिता जी से अपने लगाव और मुझसे स्नेह को प्रदर्शित किया है.
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, वित्त-वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी उपस्थित रहे.
- यह भी पढ़े
- एसपी ने रिविलगंज थाने का किया औचक निरीक्षण
- गणेश चतुर्थी त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन को प्रशासन प्रतिबद्ध
- गांवों को कचरा मुक्त बनाना ही उद्देश्य : डीडीसी
- महबूबछपरा मदरसा के सात बच्चों के हाफिज़-ए-कुरआन बनने पर हुई दस्तारबंदी
- भारत में कपास उत्पादन में गिरावट के क्या कारण है?
- लघु उद्योग को बढ़ाबा दे रही सरकार – सिडबी
- शहीद स्मारक पर पौधा लगाकर ई.विजय राज ने मनाया अभियंता दिवस
- तालाब के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार का जर्जर भवन जमींदोज होने के कागार पर
- सनातन को मिटाने वाले इंडिया गंठबंधन के नेताओं को काशी के श्मशान घाट, स्नान घाट एवं मंदिरों में ना आने की अपील राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने बैनर लगाकर अपील किया
- भाजपा किसान मोर्चा ने अमृत कलश में गांवो से किया मिट्टी संग्रह