पत्रकार पर फायरिंग मामले में दो सुपारी किलर गिरफ्तार
लखीसराय में लाइनर महिला भी पकड़ाई; पिस्टल, कारतूस, बाइक बरामद, एक की तलाश जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के लखीसराय में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसआईटी की टीम पत्रकार के उपर दिनदहाड़े की गई फायरिंग मामले में दो सुपारी किलर धीरज कुमार एवं दिलीप कुमार को जमुई के सिकंदरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जबकि घटना में शामिल एक महिला मुस्कान कुमारी को हलसी थाना क्षेत्र के धीरा गांव से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार महिला लाइनर की भूमिका में थीं। साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल, तीन कारतूस एवं एक बाइक को भी बरामद किया है। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पत्रकार अवध किशोर के गांव धीरा में आठ अगस्त 2023 को किसान सोफेंद्र यादव की हत्या जमीन विवाद में कर दी गई थी।
उक्त हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 20 साल से फरार शूटर उपेंद्र यादव को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। सोफेंद्र का परिवार पत्रकार का दूर का रिश्तेदार है। उसकी हत्या में शामिल अपराधियों को शक है कि सोफेंद्र हत्याकांड में पुलिस की त्वरित कार्रवाई के पीछे पत्रकार का हाथ है।
दो गिरफ्तार एक की तलाश जारी
इसी कारण अपराधी गिरोह से सिकंदरा के अपराधियों को सुपारी दी। एक बाइक पर तीन अपराधी सुनियोजित तरीके से हलसी पहुंचे और प्रेमडिहा गांव के पास घात लगाए हुए थे। जहां जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी जिसके बाद पत्रकार अपनी बाइक पर ही झुक गए जिस कारण उन्हें गोली नहीं लगी। इसके बाद बाइक सवार अपराधी भाग निकले। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन में से दो शूटर को जमुई जिले के सिकंदरा क्षेत्र से पिस्टल और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
- यह भी पढ़े
- बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों का तबादला, तीन को CM सचिवालय में बनाया गया OSD
- एसपी ने रिविलगंज थाने का किया औचक निरीक्षण
- गणेश चतुर्थी त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन को प्रशासन प्रतिबद्ध
- गांवों को कचरा मुक्त बनाना ही उद्देश्य : डीडीसी
- महबूबछपरा मदरसा के सात बच्चों के हाफिज़-ए-कुरआन बनने पर हुई दस्तारबंदी
- भारत में कपास उत्पादन में गिरावट के क्या कारण है?
- लघु उद्योग को बढ़ाबा दे रही सरकार – सिडबी
- शहीद स्मारक पर पौधा लगाकर ई.विजय राज ने मनाया अभियंता दिवस
- तालाब के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार का जर्जर भवन जमींदोज होने के कागार पर
- सनातन को मिटाने वाले इंडिया गंठबंधन के नेताओं को काशी के श्मशान घाट, स्नान घाट एवं मंदिरों में ना आने की अपील राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने बैनर लगाकर अपील किया
- भाजपा किसान मोर्चा ने अमृत कलश में गांवो से किया मिट्टी संग्रह