बांका में कुएं से दो युवकों का शव बरामद, ग्रामीणों में हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकित्ता चौक के समीप सड़क किनारे गोडयारी बहियार के कुएं में दो युवकों के शव मिलने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पाकर बल्लीकित्ता, बैदाडीह, चोरवैय, शाहपुर, वलूआ सहित आसपास के गांवों के लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन किसी ने भी शव की पहचान नहीं की है।
आशंका है कि बदमाशों ने दोनों युवकों की हत्या किसी दूसरी जगह की है और शव को यहां लाकर कुएं में फेंक दिया। कई ग्रामीणों ने बताया कुंआ बैदाडीह गांव के दामोदर महतो के खेत के पास है। कुंए के पास घनी झाड़ी है।शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ लोग झाड़ी के समीप फूल तोड़ने गए थे। जहां दुर्गंध आने पर कुएं के समीप गए तो उन्हें पानी में तैरता हुआ दो शव दिखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकाला।। शव को पोस्टमार्टम के लिए बाँका सदर अस्पताल भेजा गया।
मृतकों के शरीर और गले पर जख्म के निशान
पुलिस को शक है कि सबूत छिपाने के लिए यहां शव फेंक दिया गया। दारोगा जनार्दन सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक में से एक ने ट्राउजर और बलू टीशर्ट पहना हुआ है जबकि दूसरे ने चेकधारी शर्ट और पैंट पहना हुआ है।शव के पास से एक जोड़ी चप्पल और एक चाकू भी बरामद हुआ है। मृतकों में से एक के गले पर जख्म के निशान हैं तो दूसरे के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं।
- यह भी पढ़े
- बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों का तबादला, तीन को CM सचिवालय में बनाया गया OSD
- एसपी ने रिविलगंज थाने का किया औचक निरीक्षण
- गणेश चतुर्थी त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन को प्रशासन प्रतिबद्ध
- गांवों को कचरा मुक्त बनाना ही उद्देश्य : डीडीसी
- महबूबछपरा मदरसा के सात बच्चों के हाफिज़-ए-कुरआन बनने पर हुई दस्तारबंदी
- भारत में कपास उत्पादन में गिरावट के क्या कारण है?
- लघु उद्योग को बढ़ाबा दे रही सरकार – सिडबी
- शहीद स्मारक पर पौधा लगाकर ई.विजय राज ने मनाया अभियंता दिवस
- तालाब के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार का जर्जर भवन जमींदोज होने के कागार पर
- सनातन को मिटाने वाले इंडिया गंठबंधन के नेताओं को काशी के श्मशान घाट, स्नान घाट एवं मंदिरों में ना आने की अपील राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने बैनर लगाकर अपील किया
- भाजपा किसान मोर्चा ने अमृत कलश में गांवो से किया मिट्टी संग्रह